पोर्टल पर दी जाए बेड व आक्सीजन की जानकारी: डीटीएफ

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के नेृत्व में आंबेडकर पार्क में पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:49 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:49 PM (IST)
पोर्टल पर दी जाए बेड व आक्सीजन की जानकारी: डीटीएफ
पोर्टल पर दी जाए बेड व आक्सीजन की जानकारी: डीटीएफ

संस, बठिडा: कोरोना संकट के कारण पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर जिले की जनतक जत्थेबंदियों ने डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) के नेृत्व में आंबेडकर पार्क में पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मांग की कि जिले में उपलब्ध लेवल एक व लेवल तीन तक बैड, आक्सीजन, स्टाफ, वैक्सीन स्टाक, कोरोना संबंधी दवाइयों के स्टाक की जानकारी वेबसाइट, पोर्टल, लोकल टीवी चैनलों, अखबारों या अन्य माध्यम के जरिए उपलब्ध करवाई जाए। हर दो घंटों के बाद अपडेट जारी किया जाए।

जनतक जत्थेबंदियों ने कहा कि एकांतवास होकर इलाज करा रहे कोरोना मरीजों के लिए फतेह किट, आक्सीजन व अन्य डाक्टरी मरीजों के घरों तक पहुंचाई जाए। जबरी कोरोना टेस्ट रोके जाएं। वैक्सीन करवाने के इच्छुक लोगों के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं। सरकारी मुलाजमों को जबरदस्ती वेतन कटौती न किया जाए। कोरोना महामारी के दौरान निजी अस्पतालों को सरकारी कंट्रोल में लेकर मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाए। इमरजेंसी सेहत बजट में बढ़ावा किया जाए। फलों, सब्जियों, राशन के रेट लिस्ट जारी की जाए। कोरोना बीमारी संबंधी अध्यापकों की लगाई ड्यूटियों को रद्द कर मेडिकल शिक्षा सिखलाई प्राप्त कर्मचारियों की भर्ती की जाए। उन्होने कहा कि सरकार कोरोना काल में लोगों को इलाज और सुविधाएं देने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसे में लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।

इस दौरान डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के प्रधान रेशम सिंह, बलजिदर सिंह, अनिल भट्ट, बग्गा सिंह, प्रितपाल सिंह, एडवोकेट सुदीप, गगनदीप सिंह, जगदेव सिंह जोगेवाला, सतविदर सिंह, हेमराज, वरिदर सिंह, गुरविदर सिंह पुन्नू, बलजिदर सिंह मान, विकास गर्ग, जगदीश कमार, कुलविदर कटारिया, सरबजीत मौड़, अवतार सिंह व नेता भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी