नशीले पदार्थो के साथ दस नशा तस्कर काबू

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग जगहों से दस नशा तस्करों को गिरफ्तार संबंधित थानों में केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 04:13 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 04:13 PM (IST)
नशीले पदार्थो के साथ दस नशा तस्कर काबू
नशीले पदार्थो के साथ दस नशा तस्कर काबू

जासं,बठिडा :

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग जगहों से दस नशा तस्करों को गिरफ्तार संबंधित थानों में केस दर्ज किया है। आरोपितों के पास नशीली गोलियां, भुक्की और शराब व लाहन बरामद की।

थाना संगत के इंचार्ज एसआइ गौरव वंश ने बताया कि बीती शनिवार को एसआइ दिलबाग सिंह व एएसआइ रंजीत सिंह ने गश्त के दौरान गांव जस्सी बागवाली से कुछ दूर खड़े एक ट्राला से प्रतिबंधित दवाओं की 30 हजार गोलिया बरामद कर आरोपित ट्राला चालक राजविदर सिंह निवासी धरीवाला जिला तरनतारन को काबू कर लिया। आरोपित ने बताया कि वह यह गोलियां राजस्थान से लेकर आया था।

इसी तरह थाना नेहियांवाला पुलिस के एसआइ सुखविदर सिंह ने भी गांव महिमा भगवाना के बस स्टैंड के पास बिना नंबर प्लेट वाला मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे आरोपित मंजीत सिह निवासी गांव महिमा सरजा व राजविदर सिंह निवासी गांव महिमा भगवाना को काबू कर उनके पास से 1050 गोलियां बरामद कर केस दर्ज कर लिया। वहीं थाना नथाना के एएसआइ जसवीर सिंह ने गांव कल्याण सदा से आरोपित गुरमेल सिंह को 220 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना रामा के एसआइ गुरप्रीत सिंह ने गांव शेरगढ़ से आरोपित दिलजान खान निवासी कियूल थाना कालियांवाला जिला सिरसा हरियाणा को गश्त के दौरान 410 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया।

थाना सदर बठिडा के एएसआइ राजपाल सिंह ने गांव विर्क खुर्द के पास बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी लेकर घूम रहे आरोपित दीदार सिंह निवासी गांव कर्मगढ़ छतरा को 500 गोलियां समेत गिरफ्तार किया।

थाना सदर रामपुरा ने गांव चाउके में छापेमारी कर आरोपित कर्मजीत सिंह को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना कोटफत्ता के एएसआइ निर्मल सिंह ने गांव कोटफत्ता में छापेमारी कर आरोपित बलविदर सिंह को 35 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरनैब सिंह ने भी गांव जग्गा राम तीर्थ में छापेमारी कर आरोपित गुरमीत सिंह को नौ बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। इसके अलावा सीआइए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने गांव केसर सिंह वाला से बाइक सवार जगतार सिंह को 52 किलो भुक्की चूरा पोस्त व 7.20 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत काबू कर केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी