डा.अनुज बांसल को मिला बेस्ट आन्कोलॉजिस्ट का अवार्ड

कैंसर रोग के विशेषज्ञ डा. अनुज बासल को बेस्ट आन्कोलॉजिस्ट के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:17 PM (IST)
डा.अनुज बांसल को मिला बेस्ट आन्कोलॉजिस्ट का अवार्ड
डा.अनुज बांसल को मिला बेस्ट आन्कोलॉजिस्ट का अवार्ड

जासं,बठिडा (वि): लंबे समय से मालवा क्षेत्र में कैंसर मरीजों का इलाज कर रहे पंजाब कैंसर मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल बठिंडा के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और कैंसर रोग के विशेषज्ञ डा. अनुज बासल को 'बेस्ट आन्कोलॉजिस्ट' के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डा. बासल को यह सम्मान पंजाब सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित 'पिलर्स आफ मेडिकल साइंसेज' समारोह में कैबिनेट मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू की ओर से दिया गया। इस दौरान प्रदेश भर से 35 डाक्टरों को सम्मानित किया गया।

डा. बासल ने साल 2020 में कोरोना के दौरान अपने अस्पताल को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार किया। वहीं कोरोना वार्डो में देखभाल, खाने-पीने व अन्य सुविधाओं के लिए काफी मेहनत की। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने सभी सम्मानित हुए डाक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था तो एक डाक्टर वर्ग ही था जिन्होंने फ्रंट लाइन पर इस बीमारी से जंग लड़ी। अपनी व अपने परिवार की परवाह न करते हुए दिन-रात मरीजों की सेवा में लगा दिया। इस सम्मान के लिए निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों के विशेष माहिर डाक्टर की प्रोफाइल की गहन स्टडी की गई। उनकी योग्यता, सीएसआर गतिविधियों, कोविड के दौरान सेवा, प्रकाशनों/ रिसर्च आदि के आधार पर अवार्ड के लिए उनका चयन किया गया। डा. अनुज ने कोरोना काल के दौरान न सिर्फ अपने अस्पताल को कोविड केयर सेटर में बदला बल्कि कोरोना पीड़ित मरीजों की सेवा भी की। कइयों का निश्शुलक उपचार भी किया।

chat bot
आपका साथी