जिला योजना बोर्ड चेयरमैन जगरूप गिल ने दिया इस्तीफा

बठिडा जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन जगरूप सिंह गिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:45 PM (IST)
जिला योजना बोर्ड चेयरमैन जगरूप गिल ने दिया इस्तीफा
जिला योजना बोर्ड चेयरमैन जगरूप गिल ने दिया इस्तीफा

जागरण संवाददाता, बठिडा: बठिडा जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन जगरूप सिंह गिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह बठिडा में नगर निगम के होने वाले चुनावों के दौरान वार्ड 48 से कांग्रेस सीट से लड़ रहे हैं। इस कारण वह दो पदों पर जिम्मेदारी नहीं निभा सकते। पार्टी के आदेशों पर ही वह चेयरमैन का पद छोड़ रहे हैं। हालांकि वह जीतने पर मेयर बनने के संकेत भी दे गए, लेकिन इस पर खुल कर नहीं बोले।

पत्रकारों से बातचीत में गिल ने बताया कि वह चार महीने से जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन के पद पर हैं। मगर अब पार्टी ने उनको आदेश दिए हैं कि वह नगर निगम के चुनाव लड़ें। इसको देखते हुए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बठिडा में 53 सालों के दौरान कभी भी कांग्रेस की कमेटी नहीं बनी। अगर इस बार कांग्रेस जीतती है तो सबसे पहले शहर में पानी निकासी के अलावा सीवरेज समस्या का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि अगर पार्टी उनको शहर की जिम्मेदारी देती है तो इसके लिए वह दिन-रात काम करेंगे। इसके साथ ही यह भी बताया कि वह बठिडा नगर सुधार ट्रस्ट में भी अपनी सेवाएं निभा चुके हैं। पद पर रहते हुए थोड़े समय में ही किए कई विकास कार्य: गिल जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन रहते हुए गिल ने बताया कि वह बेशक इस पद पर थोड़ा समय के लिए रहे हैं, मगर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाया गया है। सबसे बड़ा काम लाइनपार एरिया में एक स्कूल को खोलने की तैयारी है। इसके लिए 2.34 करोड़ रुपये से 2.20 एकड़ जमीन ली गई है। इस स्कूल को पांच करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट व हाईटेक बनाया जाएगा। इसके अलावा लाइनपार एरिया में कोई भी पार्क या मनोरंजन का साधन नहीं था। इसको देखते हुए नहर के साथ साथ सैरगाह बनाने के लिए जंगलात विभाग व नहरी विभाग को केस बनाकर एनओसी के लिए भेजा गया है, जिसकी फाइल केंद्र में पड़ी है। मंजूरी मिलने के बाद इस पर भी काम शुरू हो जाएगा। गुरुकुल रोड को मलोट रोड से जोड़ने के लिए प्रोजेक्ट बनाया गया है, जिसके तहत रोड को 60 फीट चौड़ा किया जाएगा। बीबीवाला से रिग रोड फेज-2 तक नहर की पटड़ी के साथ-साथ रोड का निर्माण किया गया है।

chat bot
आपका साथी