प्रधान पद के उम्मीदवारों ने प्रचार किया तेज, वकीलों से किए वादे

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का प्रचार तेज कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:17 PM (IST)
प्रधान पद के उम्मीदवारों ने प्रचार किया तेज, वकीलों से किए वादे
प्रधान पद के उम्मीदवारों ने प्रचार किया तेज, वकीलों से किए वादे

सुभाष चंद्र, बठिडा : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में ज्यों-ज्यों दिन कम होते जा रहे हैं, त्यों-त्यों प्रत्याशियों का प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। बार एसोसिएशन का चुनाव छह नवंबर को होना है। प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे हुए तीनों प्रत्याशियों की ओर से अपना-अपना घोषणापत्र जारी करते हुए वकीलों से वादे किए जा रहे हैं। हालांकि कुछ वादे तीनों ही प्रत्याशियों की ओर से किए जा रहे हैं। इसमें बार रूम की लाइब्रेरी को अपग्रेड करना, ज्यूडिशियल कांप्लेक्स में सफाई की उचित व्यवस्था करना और शौचालयों की हालत को सुधारना, कैंटीन में क्वालिटी फूड की व्यवस्था करवाना, बार मेंबरों के लिए इंश्योरेंस की व्यवस्था करना, पार्किंग की उचित व्यवस्था करने, चैंबरों में बिजली का खर्च कम करने के लिए सोलर प्लांट लगाना आदि प्रमुख हैं। लेकिन इसके अलावा भी प्रत्याशी अपने-अपने वादे कर रहे हैं। बता दें कि जिला बार एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें एडवोकेट जतिदर राय खट्टर, एडवोकेट लकिदरदीप सिंह भाईका और एडवोकेट राजिदर भुक्कल शामिल हैं। तीनों ही प्रत्याशियों का इस समय चुनाव प्रचार शिखर की ओर बढ़ रहा है। हालांकि ज्यादातर प्रचार इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ही किया जा रहा है। लेकिन अब वकीलों से मिलने को चैंबरों में जाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। मोबाइल पर उपलब्ध

कराएंगे लेटेस्ट जजमेंट

एडवोकेट लकिदरदीप लेटेस्ट जजमेंट्स को वकीलों के मोबाइलों पर भेजने की व्यवस्था करने, अकाउंट में पारदर्शिता लाने, पार्किंग में सुरक्षा कर्मी के अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाना, बार एसोसिएशन में महिला का एक पद रिजर्व करने, महिला वकीलों के बार रूम में सुविधाएं उपलब्ध कराने, बार मेंबरों को बार काउंसिल के लाभ दिलाने का वादा कर रहे हैं। न्यायाधीशों के साथ बनाएंगे

सदभावना वाला माहौल

चार बार पहले प्रधान रह चुके एडवोकेट जतिदर राय खट्टर का कहना है कि सरकारी कैंटीन में बार का प्रबंध करने की लिए हाई कोर्ट में कोशिश करना, नए ब्लाक में कैंटीन का प्रबंध करना, बी ब्लाक के चैंबरों में लिफ्ट का प्रबंध करना, बार सदस्यों व न्यायाधीशों के बीच में सदभावना का माहौल पैदा करना व बार मैंबरों के सभी रिकार्ड को डिजीटल करना प्रमुख है। बुजुर्गों के बताए मार्ग पर

चलकर ईमानदारी से करेंगे काम

एडवोकेट राजिदर भुक्कल का कहना है कि बार सदस्यों की जो भी जरूरतें हैं उन्हें पूरा कराना है। इंश्योरेंस के अलावा नए या बुजुर्ग वकीलों को अधिक से अधिक बैनिफिट दिलाना तथा बी ब्लाक अधूरे पड़े कई कार्यों को पूरा कराना हैं। उन्होंने कहा कि अपने पिता जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर ईमानदारी के साथ काम करना।

chat bot
आपका साथी