बैठक में रोष रैली की तैयारियों को लेकर की चर्चा

अध्यक्ष डॉक्टर चमकौर सिंह मान के नेतृत्व में स्थानीय मास्टर बाबू सिंह यादगारी भवन में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:10 AM (IST)
बैठक में रोष रैली की तैयारियों को लेकर की चर्चा
बैठक में रोष रैली की तैयारियों को लेकर की चर्चा

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल : इंडियन मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन ब्लॉक रामपुरा की मीटिग ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर चमकौर सिंह मान के नेतृत्व में स्थानीय मास्टर बाबू सिंह यादगारी भवन में आयोजित की गई। इसमें एसोसिएशन के जिला चेयरमैन डॉक्टर जगतार सिंह फूल विशेष तौर पर शामिल हुए। मीटिग दौरान केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए एनएमसी बिल के विरोध में 10 दिसंबर को होने वाली रोष रैली में शामिल होने संबंधी तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। एसोसिएशन के जिला चेयरमैन डाक्टर जगतार सिंह फूल ने कहा कि इस बिल के द्वारा सरकार मेडिकल प्रेक्टिशनर्स को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र से दूर कर इसे पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है।जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो ग्रामीण तथा पिछड़े क्षेत्र अभी तक सरकारी सेहत सेवाओं से वंचित हैं। उन क्षेत्रों में भी मेडिकल प्रेक्टिशनर्स चौबीस घंटे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर मानवता की सेवा कर रहे हैं। बैठक में एसोसिएशन के ब्लॉक चेयरमैन डाक्टर गुरसेवक सिंह ढड्डा, सीनियर उपाध्यक्ष डॉ. मलकीत सिंह संधू खुर्द, महासचिव डॉ. गुरदिता सिंह भाईरुपा, प्रेस सचिव डाक्टर दर्शन जिदल, कोषाध्यक्ष डाक्टर कौर सिंह फूल, सहायक कोषाध्यक्ष डाक्टर हरविद्र सिंह फूल, सचिव डाक्टर इकबाल सिंह, डाक्टर जगजीवन सिंह ढड्डा तथा डॉ गुरदीप सिंह बाहिया भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी