गोनियाना के संगठनों ने किया पंजाब बंद का समर्थन

कृषि विधेयक के विरोध में किए गए पंजाब बंद को गोनियाना मंडी में भी समर्थन मिला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:25 PM (IST)
गोनियाना के संगठनों ने किया पंजाब बंद का समर्थन
गोनियाना के संगठनों ने किया पंजाब बंद का समर्थन

संस, गोनियाना मंडी : कृषि विधेयक के विरोध में किए गए पंजाब बंद को गोनियाना मंडी में भी समर्थन मिला। गोनियाना इलाके के संघर्षशील, नौजवानों, मजदूरों, शिक्षकों, बिजली ठेका मुलाजिम पेंशनर्स,आढ़तिया एसोसिएशन, शैलर एसोसिएशन, साहित्य सभा, हलवाई एसोसिएशन सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने मंडी के बाजार बंद करके इस रोष प्रदर्शन में किसानों का पूरा साथ दिया। गोनियाना की पुरानी दाना मंडी में सभी संगठनों ने बस स्टैंड तक रोष मार्च निकाला। इस मौके पर नौजवान भारत सभा के बलकरण सिंह, डीटीएफ ब्लॉक प्रधान कुलविदर सिंह, सचिव गुरप्रीत खेमुआना, ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा से सतवीर सिंह, पंजाब खेत मजदूर यूनियन से छिदा सिंह, पीएसयू से रेशम सिंह, पेंशनर्स एसोसिएशन से नत्था सिंह, पंजाब पल्लेदार मजदूर यूनियन से कुलदीप सिंह, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन मनमोहन सिंह धींगड़ा, आढ़तिया एसोसिएशन से प्रमोद कुमार काका, जगमीत सिंह मक्कड़, हलवाई एसोसिएशन से रमेश कुमार मट्टू, शैलर एसोसिएशन से राकेश कुमार रोमा, बाबा मोती राम मेहरा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी