डीएचओ की वायरल ऑडियो मामले की जांच अब पुलिस करेगी

डॉ. रमेश माहेश्वरी की मंथली मांगने की वायरल हुई आडियो की जांच अब पुलिस प्रशासन करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:11 AM (IST)
डीएचओ की वायरल ऑडियो मामले की जांच अब पुलिस करेगी
डीएचओ की वायरल ऑडियो मामले की जांच अब पुलिस करेगी

जासं, बठिडा : जिला सेहत अधिकारी (डीएचओ) डॉ. रमेश माहेश्वरी की मंथली मांगने की वायरल हुई आडियो की जांच अब पुलिस प्रशासन करेगा। सोमवार को सिविल सर्जन बठिडा डॉ. अमरीक सिंह संधू ने वायरल हुई आडियो को जांच के लिए एसएसपी बठिडा को भेज दी और एसएसपी ने मामले की जांच एसपी (डी) गुरविदर सिंह संघा को सौंपी है। इसके बाद एसपी (डी) ने सोमवार को दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर अपने बयान दर्ज करवाने के लिए कहां, ताकि वह दोनों पक्षों की सुनने के बाद मामले की अगली कार्रवाई कर सके। वहीं ऑडियो में आवाज की जांच करवाने के लिए उसे लैब भेजा जाएगा। उधर, सोमवार को डीएचओ डॉ. माहेश्वरी अपने दफ्तर नहीं आएं। हालांकि, वह सीएमओ से मिलने के लिए उनके दफ्तर पहुंचे थे, लेकिन मीडिया को देखकर वह चले गए, जबकि उनका दफ्तर बंद रहा। इतना ही नहीं सोमवार को डीएचओ दफ्तर पूरी तरह से सुनसान रहा, जबकि केवल एक कंप्यूटर ऑॉपरेटर के अलावा बाकी सभी अधिकारी व कर्मचारी दफ्तर से गायब रहे। वायरल ऑडियो में डीएचओ अपने टीम के सदस्यों को हर माह मंथली देने की बात कही थी। ऐसे में विग में तैनात फूड इंस्पेक्टर से लेकर अन्य कर्मचारियों पर भी अंगुलियां उठनी शुरू होगी है क्योंकि भ्रष्टाचार के इस खेल में केवल डीएसओ नहीं बल्कि उनके साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारी भी शामिल होने की आशंका है। ऐसे में लोग मांग कर रहे हैं कि बठिडा जिले में तैनात फूड सेफ्टी विग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बदलकर नई अधिकारी तैनात किए जाएं, ताकि लंबे समय से चल रहे भ्रष्टाचार के खेल को रोका जा सके। गौरतलब है कि शनिवार को जिला सेहत अधिकारी डा. रमेश माहेश्वरी का एक आडियो वायरल हुई थी। जिस में वह भुच्चो मंडी निवासी पूर्व एसएमओ डाक्टर सतीश कुमार को कह रहे थे कि सिस्टम के जरिए वो अपने दुकानदार भाई को बोलें दो सौ रूपये मंथली दी जाए। इस आडियो में डीएचओ अपने ही विभाग के पूर्व एसएमओ को कह रहे कि उसका भाई उन्हें मंथली नहीं दे रहा जिस कारण दूसरे दुकानदार भी उनको मंथली नहीं दे रहे। इस पूरी ऑडियो के वायरल होने के बाद सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिदू ने जांच के लिए सिविल सर्जन को आदेश दे दिए थे। सिविल सर्जन डाक्टर अमरीक सिंह संधू का कहना था कि उन्होंने उक्त मामलें की जांच के लिए पुलिस के पास डीएचओ की वायरल आडियो भेज दी है। एसपी (डी) गुरबिदर सिंह संघा का कहना था कि उनके पास सोमवार को ही उक्त मामलें की जांच आई है। उन्होंने बताया कि उक्त मामलें में उन्होंने दोनों पक्षों को अपने अपने बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया है। इस के बाद जांच में अगर डीएचओ आरोपी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी