कृषि कानूनों को खत्म करवाने के लिए धरना 17 को

पंजाब खेत मजदूर यूनियन की मीटिग टोल प्लाजा लहरा बेगा पर हुई। इसको संबोधित पंजाब खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश प्रधान जोरा सिंह नसराली ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:08 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:08 PM (IST)
कृषि कानूनों को खत्म करवाने के लिए धरना 17 को
कृषि कानूनों को खत्म करवाने के लिए धरना 17 को

संवाद सूत्र, भुच्चो मंडी : पंजाब खेत मजदूर यूनियन की मीटिग टोल प्लाजा लहरा बेगा पर हुई। इसको संबोधित करते पंजाब खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश प्रधान जोरा सिंह नसराली ने कहा कि ग्रामीण और खेत मजदूर जत्थेबंदियों के सांझे मोर्चे की तरफ से किरत कानूनों में किए संशोधन को खत्म करवाने, कृषि संबंधी बनाए कानूनों को रद करवाने, मजदूरों के रोजगार का पक्का प्रबंध करवाने, जरुरतमंद परिवारों को 10-10 मरले के प्लाट दिलवाने, पंचायती जमीनों में से मजदूरों को तीसरा हिस्स यकीनी देने आदि मांगों की प्राप्ति के लिए प्रदेश स्तर पर दिए जा रहे धरनों की लड़ी अनुसार 17 मई को डीसी दफ्तर बठिडा के धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और कैप्टन सरकार की तरफ से आए दिन मजदूर विरोधी कानून बनाकर मजदूरों की जिदगी को नरक बनाया जा रहा हैं। मीटिग में आठ मई को कोरोना बहाने लगाए लाकडाउन का विरोध कर रहे दुकानदारों और छोटे कारोबारियों की तरफ से किए जा रहे संघर्ष की हिमायत करने का एलान भी किया गया। इस मौके बलविदर सिंह, मक्खन सिंह, गुरनाम सिंह, जसकरण सिंह, गुरनैब सिंह, मनजीत कौर, जसवीर कौर आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी