मंडी कलां में हुई विकास कार्यों की शुरुआत

गांव मंडी कलां की नगर पंचायत भंग होने के कारण विकास कार्य रुक गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:27 PM (IST)
मंडी कलां में हुई विकास कार्यों की शुरुआत
मंडी कलां में हुई विकास कार्यों की शुरुआत

जागरण संवाददाता, बठिडा : गांव मंडी कलां की नगर पंचायत भंग होने के कारण विकास कार्य रुक गए थे। इसके चलते अब ग्राम पंचायत के बनने के बाद ब्लाक विकास व पंचायत विभाग की तरफ से नियुक्त किए गए प्रबंधक स्वर्ण सिंह की अगुआई में 11 सदस्यीय टीम की देखरेख में विकास कार्य शुरू करवाए गए।

कमेटी मेंबर मलकीत सिंह गोधिका ने बताया कि विधायक जगदेव सिंह कमालू ने गांव में होने वाले विकास कार्यो के लिए 22 लाख रुपये की ग्रांट जारी की है। जबकि नवजोत सिंह व मनजीत सिंह ने बताया कि सरकारी द्वारा मिली ग्रांट के साथ गुरुद्वारा के गेट के आगे रास्ते पर पानी की सही निकासी न होने के कारण नालियों का पानी खड़ा रहता था। इस जगह पर पानी की निकासी को ठीक किया गया व इंटरलाकिग टाइलें लगाकर रास्ता पक्का किया गया। खिलाड़ियों व वातावरण प्रेमियों की मांग पर स्कूल में खेल मैदान के साथ-साथ पार्क में सोलर लाइटें लगाने, पार्क के बीच के रास्ते पक्के करने, पीने वाले पानी का प्रबंध करने, शौचालय बनाने, गंदे पानी की निकासी के लिए अधूरी रहती पाइप लाइन डालने का काम किया जाएगा। इस मौके पर लवप्रीत सिंह, नवदीप सिंह, महिदर सिंह, मलकीत सिंह, सुखदेव सिंह, बलकार सिंह, गुरदीप सिंह, परमपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरमीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी