मांगों को लेकर डीटीएफ चार को फूंकेगी शिक्षा विभाग की अर्थी

डीटीएफ पंजाब की तरफ से शिक्षा विभाग के खिलाफ चार फरवरी को जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन कर अर्थी फूंकी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:44 PM (IST)
मांगों को लेकर डीटीएफ चार को फूंकेगी शिक्षा विभाग की अर्थी
मांगों को लेकर डीटीएफ चार को फूंकेगी शिक्षा विभाग की अर्थी

संस, बठिडा: डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब की तरफ से शिक्षा विभाग के खिलाफ चार फरवरी को जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन कर अर्थी फूंकी जाएगी। पंजाब प्रधान दिग्यविजय पाल शर्मा, जिला प्रधान रेशम सिंह व जिला सचिव बलजिदर सिंह, उपप्रधान परमिदर सिंह, वित्त सचिव अनिल भट्ट ने बताया कि कोरोना की आड़ में सरकार ने आनलाइन शिक्षा को बदलकर अध्यापकों के शिक्षा में अहम रोल को खत्म करने की चाल चली है।

डीटीएफ ब्लाक प्रधान भूपिदर, नवचरन प्रीत, कुलविदर विर्क, भोला राम, अंग्रेज सिंह, राजविदर सिंह जलाल व रतनजोत शर्मा ने कहा कि आफलाइन पेपर लेने के लिए बिना पीडीएफ फाइलों के पेपर वाट्सएप ग्रुपों में डालकर अध्यापकों पर बोझ डाला जा रहा है। जिला कमेटी मेंबर बलजिदर कौर, जसविदर बाक्सर, हरमंदर सिंह, बग्गा सिंह ने कहा कि छठे पे कमिशन को लागू नहीं किया जा रहा। शारीरिक शिक्षा जैसे अहम विषय पर विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास को प्रभावित किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर जल्द विचार न किया गया तो वे अपना संघर्ष तेज करेंगे। पल्स पोलिया अभियान के लिए निकाली जागरुकता रैली डीएवी कालेज के एनएसएस व स्टूडेंट भलाई विभाग की ओर से पोलियो मुहिम के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में करीब 50 छात्र और अध्यापक शामिल हुए। कार्यकारी प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार गर्ग व एनएसएस व स्टूडेंट भलाई विभाग की संयोजिका प्रो. सतीश ग्रोवर, डा. शीशपाल जिदल, प्रो. कुलदीप सिंह व डा. सुरेंद्र सिगला ने रैली को रवाना किया। प्रो. गर्ग ने कहा कि पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को दवा जरूर पिलानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी