पंजाब बंद को सफल बनाने के लिए किया प्रदर्शन

लहरा मोहब्बत में गुरुद्वारा पातशाही छठी से लेकर नेशनल हाईवे तक रोष मार्च किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:21 PM (IST)
पंजाब बंद को सफल बनाने के लिए किया प्रदर्शन
पंजाब बंद को सफल बनाने के लिए किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, लहरा मोहब्बत :

खेती विधेयक के विरोध में 25 सितंबर के पंजाब बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए भाकियू डकौंदा की तरफ से लहरा मोहब्बत में गुरुद्वारा पातशाही छठी से लेकर नेशनल हाईवे तक रोष मार्च किया गया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नेशनल हाईवे जाम करके मोदी सरकार की अर्थी फूंकी गई। इससे पहले इकट्ठा को संबोधित करते भाकियू डकौंदा के बूटा सिंह तुंगवाली और इंकलाबी केंद्र पंजाब के जगजीत सिंह लहरा ने कहाकि केंद्र सरकार की तरफ से लाखों किसानों के विरोध के बावजूद किसान विरोधी विधेयक पास कर दिए गए। इसकी निदा करते हुए नेताओं ने पंजाब बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक किसानों को पूरी तरह से बर्बाद करके रख देंगे जिस करके बड़े स्तर पर किसानों में घबराहट दिखाई दे रही हैं। इस मौके पर प्रधान रामपाल सिंह, सुखप्रीत सिह, ज्योन सिंह, कर्मजीत सिंह, साधू सिंह, सुखजीत सिंह, गुरसेवक सिंह, गुरविदर सिंह, बलवीर सिंह, करनैल सिंह, सुखमंदर सिंह, सुखपाल सिंह, सुरजीत सिंह आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी