टीचर्स फ्रंट ने किसानों की रैली का समर्थन किया

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने टीचर्स होम से इकट्ठे होकर किसानों की रैली का समर्थन करते हुए रोष रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:31 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 04:31 PM (IST)
टीचर्स फ्रंट ने किसानों की रैली का समर्थन किया
टीचर्स फ्रंट ने किसानों की रैली का समर्थन किया

संस, बठिडा : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने टीचर्स होम से इकट्ठे होकर किसानों की रैली का समर्थन करते हुए रोष रैली निकाली। इस रैली में ईटीटी टीचर्स यूनियन, ठेका कर्मचारी मोर्चा, पंजाब मीनिस्टियल स्टाफ बठिडा, बठिडा 5178 मास्टर केडर यूनियन, एसएसए रमसा अध्यापक यूनियन, अध्यापक दल व मनरेगा यूनियन के नेता शामिल हुए। डीटीएफ के जिला प्रधान रमेश सिंह, जिला सचिव बलजिदर सिंह व ठेका कर्मचारी संघर्ष कमेटी के गुरविदर पन्नू ने कहा कि कृषि विधेयक सरकारी सिस्टम को बर्बाद कर खेती सेक्टर में निजी कारपोरेट घरानों व बड़ी कंपनियों के रास्ते खोलने वाला है। इसमें पंजाब की किसानी बर्बाद हो जाएगी। मनरेगा यूनियन के नेता वरिदर सिंह व जल सप्लाई सैनिटेशन यूनियन के नेता संदीप खान व अध्यापक दल के प्रधान जगतार सिंह बाठ ने कहा कि केंद्र व पंजाब की सरकारों द्वारा सरकारी विभागों के निजीकरण का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी