डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट का शिष्टमंडल कांगड़ से मिला

अध्यापक को मुअत्तल करने के फैसले को रद करवाने के लिए मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 03:15 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 03:15 PM (IST)
डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट का शिष्टमंडल कांगड़ से मिला
डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट का शिष्टमंडल कांगड़ से मिला

संस, बठिडा : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट का शिष्टमंडल राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ से अध्यापक को मुअत्तल करने के फैसले को रद करवाने के लिए मिला। जिला प्रधान रेशम सिंह व ब्लॉक भगता प्रधान राजविदर जलाल ने कहा कि 23 जून को सरकारी मिडिल स्कूल बस्ती जलाल के पंजाबी मास्टर कुलविदर सिंह को डीपीआई सेकेंडरी की ओर से बिना कोई पड़ताल किए मुअत्तल कर दिया है। कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने उन्हें भरोसा दिया कि वह जल्द ही शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार से संपर्क करके इसे रद कराएंगे। इस मौके पर शिष्टमंडल में जिला सचिव बलजिदर सिंह, ब्लॉक गोनियाना प्रधान कुलविदर विर्क, एसएसए, रमसा के प्रांतीय सचिव हरजीत जीदा, गुरविदर सिंह कांगड़, राम सिंह, जतिदर शामिल थे।

chat bot
आपका साथी