विभिन्न संगठनों ने दी किसान आंदोलन को हिमायत का एलान

संगत मंडी में खेती विरोधी विधेयक रद करवाने के लिए प्रदर्शन करने का फैसला किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:11 PM (IST)
विभिन्न संगठनों ने दी किसान आंदोलन को हिमायत का एलान
विभिन्न संगठनों ने दी किसान आंदोलन को हिमायत का एलान

संवाद सूत्र, संगत मंडी : जनतक संघर्षशील संगठनों की सांझा मीटिग की गई। इसमें किसान जत्थेबंदियों की तरफ से 25 सितंबर के पंजाब बंद के आह्वान की हिमायत करते हुए संगत मंडी में खेती विरोधी विधेयक रद करवाने के लिए प्रदर्शन करने का फैसला किया। इस संबंधी नौजवान भारत सभा के नेता अश्विनी घुद्दा ने कहाकि जहां यह तीन विधेयक और बिजली बिल 2020 किसानों को जमीन से बाहर करेंगे वहीं यह अन्य वर्गों को भी कंगाली की ओर धकेल देंगे।

इस दौरान 25 सितंबर को सुबह 9 बजे संगत मंडी शैड के नीचे एकत्रित होने की अपील की गई। उन्होंने समूह दुकानदारों को दुकानें बंद रखने की अपील की। इस मीटिग में देहाती मजदूर सभा, ठेका संघर्ष कमेटी, आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन, टीएसयू, मेडिकल प्रेक्टिशनर्स यूनियन, बीकेयू उगराहां, डीटीएफ आदि जत्थेबंदियों के नेता वर्करों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी