जेल में बंद दो विचाराधीन कैदियों पर किया हमला

विभिन्न केसों में बंद दो विचाराधीन कैदियों पर अन्य विचारधीन कैदियों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 03:38 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:54 PM (IST)
जेल में बंद दो विचाराधीन कैदियों पर किया हमला
जेल में बंद दो विचाराधीन कैदियों पर किया हमला

जासं, बठिडा : केंद्रीय जेल बठिडा में विभिन्न केसों में बंद दो विचाराधीन कैदियों पर अन्य विचाराधीन कैदियों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना कैंट पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपित विचाराधीन कैदियों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को भेजी शिकायत में केंद्रीय जेल बठिडा के एडिशनल सुपरिंटेंडेंट मलकीत सिंह ने बताया कि बीती 14 सितंबर की दोपहर डेढ़ बजे विचाराधीन कैदी हरदीप सिंह निवासी अकालियां व अमनदीप सिंह निवासी गांव चाहल जोकि वार्ड नंबर एक में बंद है। वह दोनों कंटीन में बनी एसटीडी से फोन कर रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के विचाराधीन कैदी भूपिदर सिंह निवासी धलेवा, रमनदीप सिंह निवासी गांव कुतीवाल कलां, गुरविदर सिंह निवासी गांव कोटभाई, भारती सिंह निवासी भीखी, मोहम्मद इरफान निवासी बठिडा व बदलयादप्रीत सिंह निवासी रामपुरा बहाना बनाकर बैरक से बाहर आए। उन्होंने फोन कर रहे विचाराधीन कैदी हरदीप सिंह निवासी अकालियां व अमनदीप सिंह पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात गार्द व सीआरपीएफ के जवानों ने उक्त दोनों कैदियों को छुड़वाया। इसके बाद दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बठिडा भेजा गया। जांच अधिकारी हवलदार इंदरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित विचाराधीन कैदियों पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं।

chat bot
आपका साथी