डीसी दफ्तर के मुलाजिमों ने किया कांगड़ की कोठी का घेराव

चार घंटे तक गांव कांगड़ में राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ की कोठी का घेराव किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:07 PM (IST)
डीसी दफ्तर के मुलाजिमों ने किया कांगड़ की कोठी का घेराव
डीसी दफ्तर के मुलाजिमों ने किया कांगड़ की कोठी का घेराव

जागरण संवाददाता, बठिडा: डीसी दफ्तर की कई शाखाओं को खत्म करने के विरोध में डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की ओर से चार घंटे तक गांव कांगड़ में राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ की कोठी का घेराव किया गया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह माल मंत्री की कोठी के आगे पहुंच गए। चार घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद वीरवार को भी कलमछोड़ हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया।

प्रधान कुलदीप शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार के माल विभाग ने पिछले दिनों एक नोटिफिकेशन जारी करके डीसी दफ्तर की कई शाखों को खत्म कर दिया है। इसके साथ डीसी दफ्तर की तरफ से आम पब्लिक को दी जा रही सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इसके अलावा पंजाब सरकार की तरफ से लागू किए जा रहे छठे पे कमीशन की रिपोर्ट मुलाजिमों विरोधी साबित हुई है। चार घंटे चक्का जाम, यात्रियों की छूटी बस पक्की नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पंजाब रोडवेज व पीआरटीसी के मुलाजिमों ने बुधवार को बस स्टैंड पर चार घंटे चक्का जाम किया। पीआरटीवी व पंजाब रोडवेज वर्कर यूनियन की ओर से मंत्रियों के साथ मीटिग के आधार पर अह तक कोई हल न निकलने पर धरना लगाया गया। इस कारण दिन भर शहर के लोग जाम में जूझते रहे। बसों के ड्राइवरों व कंडक्टरों ने सड़क पर बसों को खड़ा कर रास्ते बंद कर दिए, जिसके चलते एकदम से सारा ट्रैफिक अस्त व्यस्त हो गया। बसों के न चलने से यात्री बस स्टैंड के बाहर खड़े बसों के आने का इंतजार करते रहे। यहां तक कि ट्रैफिक बंद होने से बाहर से बसों में आए यात्रियों को दूर ही उतार दिया गया। इस कारण उनको एक किलोमीटर तक पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों की ओर से अपनी बसों को रूटीन की तरह चलाया गया, लेकिन इसके लिए यात्रियों को बस स्टैंड से काफी दूर जाना पड़ा।

chat bot
आपका साथी