बरसात में इस बार नहीं आएगी जल निकासी की समस्या: डीसी

जिले में बाढ़ की रोकथाम तथा बरसाती पानी की निकासी के लिए अग्रिम प्रबंधों की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:52 PM (IST)
बरसात में इस बार नहीं आएगी जल निकासी की समस्या: डीसी
बरसात में इस बार नहीं आएगी जल निकासी की समस्या: डीसी

जागरण संवाददाता, बठिडा: डीसी बी श्रीनिवासन ने वीरवार को विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठ करके जिले में बाढ़ की रोकथाम तथा बरसाती पानी की निकासी के लिए अग्रिम प्रबंधों की समीक्षा की। इस दौरान डीसी ने कहा कि इस वर्ष शहर में बरसाती पानी की निकासी की कोई समस्या नहीं आएगी, क्योंकि शहर के विभिन्न डिस्पोजलों पर बरसाती पानी के निकासी के लिए लगाई गई मोटरों की समर्था दोगना कर दी गई है।

बैठक दौरान उन्होंने बरसाती पानी की निकासी के लिए शहर के संजय नगर, डीएवी कालेज तथा वक्फ बोर्ड की जगह में बने पाउंड के अलावा जिले में पड़ती सभी ड्रेनेज तथा नहरों की मौजूदा स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश दिए कि आवश्यक प्रबंध करने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यह यकीनी बना लिया जाए कि बरसात की शुरुआत से पहले सभी इंतजाम मुकम्मल कर लिए जाएं। डीसी ने जिला स्तर के अलावा उपमंडल स्तर पर भी आवश्यक प्रबंध मुकम्मल करने के लिए संबंधित एसडीएम को आदेश दिए। उन्होंने यह भी हिदायत की कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए संपर्क प्लान के तहत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के फोन नंबरों समेत उनकी सूची तैयार कर ली जाए। बाढ़ की रोकथाम के लिए आवश्यक सामान का इंतजाम करना भी यकीनी बना लिया जाए। इस दौरान बैठक में मौजूद नगर निगम के कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि निगम की तरफ से बरसाती पानी की निकासी के अग्रिम पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। पानी की निकासी के लिए शहर के विभिन्न डिस्पोजलों पर लगाई गई मोटरों की समर्था पहले से दुगना कर दी गई है। इसलिए शहर के अंदर पानी की निकासी अब पहले से बहुत कम समय में हो जाएगी। बैठक में तलवंडी साबो के एसडीएम वरिदर सिंह, रामपुरा फूल के नवदीप सिंह , मौड़ से वीरपाल कौर, जिला विकास व पंचायत अधिकारी नीरू गर्ग व तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी