दिन दिहाड़े बुजुर्ग दंपति के घर लाखों की लूट

बीते दिनी बठिडा-डबवाली सड़क पर स्थित गांव गहरी बुटर में कोरोना का टीका लगाने के नाम की लूट।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:15 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:37 PM (IST)
दिन दिहाड़े बुजुर्ग दंपति के घर लाखों की लूट
दिन दिहाड़े बुजुर्ग दंपति के घर लाखों की लूट

संवाद सूत्र, संगत मंडी : बीते दिनी बठिडा-डबवाली सड़क पर स्थित गांव गहरी बुटर में कोरोना वैक्सीन लगाने की आड़ में आए तीन युवकों द्वारा बुजुर्ग दंपती को बंदी बनाकर घर में पड़ी लाखों की राशि और सोना लूट लिया गया। थाना संगत के मुखी गौरवबंश सिंह ने बताया कि 66 वर्षीय गुरदेव सिंह निवासी गहरी बुटर जोकि अपनी पत्नी सहित गांव के एक घर में रहते हैं, उनक घर पर मंगलवार की शाम चार बजे के करीब तीन युवक आए और अपने आप को कोरोना वैक्सीन लगाने और सेहत विभाग के कर्मचारी बताते बुजुर्ग दंपति को झांसे में ले लिया और बाद में उन्होंने बुजुर्ग को बंदी बनाकर पिस्तौल के बल पर घर में पड़े हुए तीन लाख 20 हजार रुपये की नकदी और दो तोले के करीब सोना लूट कर फरार हो गए। थाना मुखी ने बताया कि अज्ञात तीन नौजवानों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी गई हैं और गांव में लगे रीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है। पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि तीनों नौजवानों ने उनके घर में चाय पानी भी पीया और करीब आधा घंटा बातचीत दौरान उनके घर का भेद ले लिया और बाद में परने से मेरे हाथ पैर बांध कर पिस्तौल के बल पर अंदर पेटी में पड़े तीन लाख 20 हजार रुपये की नकदी और एक सोने का कड़ा और माता की बालियां लेकर फरार हो गए। किसान नेता बिदर सिंह, प्रदीप सिंह ने प्रशासन से मांग की कि लुटेरों का जल्द पता लगाकर पीड़ित बुजुर्गों को इंसाफ दिलाया जाए।

chat bot
आपका साथी