डीएवी कालेज में 45 यूनिट रक्तदान

सेवा समिति बठिडा के संयुक्त तत्वावधान में थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 08:45 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 08:45 PM (IST)
डीएवी कालेज में 45 यूनिट रक्तदान
डीएवी कालेज में 45 यूनिट रक्तदान

संस, बठिडा: डीएवी कालेज में पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय डा. संजीव शर्मा की जयंती मनाते हुए कालेज के एनएसएस विभाग व सेवा समिति बठिडा के संयुक्त तत्वावधान में थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान कैंप लगाया गया। कालेज के प्राध्यापक डा. प्रवीण बाला सहित कुल 45 लोगों ने रक्तदान किया। नौजवान वैलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू माहेश्वरी मुख्य रूप से शामिल हुए।

कालेज प्राचार्य डा. राजीव शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उपप्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार गर्ग ने बच्चों को इस नेक कार्य पर सहयोग के लिए बधाई दी। यहां प्रो. विकास काटिया, रजिस्ट्रार डा. कुसुम गुप्ता, प्रो. पूजा, एनएसएस विभाग के संयोजक डा. सतीश ग्रोवर, प्रो. कुलदीप सिंह, डा. सुरेंद्र सिगला मौजूद थे। युवक मेले में फतेह ग्रुप की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला द्वारा गत दिनों आयोजित बरनाला तथा मलेरकोटला जोन के क्षेत्रीय युवक मेले में फतेह ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट रामपुरा फूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।

संस्था के प्रोग्राम कन्वीनर प्रोफेसर मनप्रीत कौर तथा प्रोफेसर गुरप्रीत कौर ने बताया कि यूथ फेस्टीवल में संस्था के 78 के करीब छात्राओं ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेकर अपनी कला के जौहर दिखाए। झांसी की रानी के जीवन पर आधारित माइम तथा इनू मेकिग मुकाबले में प्रथम, सांस्कृतिक प्रश्नोत्तरी मुकाबले में दूसरा, लूडी, पुरातन पंजाबी लोक गीत, परांदा मेकिग, कविता उच्चारण तथा पहनावा प्रदर्शनी में तीसरा स्थान हासिल किया। संस्था के चेयरमैन सुखमंदर सिंह चट्ठा ने शानदार प्रदर्शन पर संस्था की छात्राओं को बधाई दी। इस मौके संस्था के एमडी मनजीत कौर चटठा, डिग्री कालेज के प्रमुख जगराज सिंह, सहायक डायरेक्टर (प्रबंधन) हरप्रीत शर्मा, स्किल डिवेलपमेंट प्रमुख राजिद्र त्रिपाठी, एनएसएस को-कोआरडीनेटर प्रोफेसर कुमारी शैलजा, प्रोग्राम अफसर रीतू तायल, प्रोफेसर पुष्पा, प्रोफेसर मनदीप कौर तथा प्रोफेसर याशिका ने भी बधाई दी।

chat bot
आपका साथी