वित्तमंत्री को घेरने पहुंचे ठेका मुलाजिमों को पुलिस ने रोका

ठेका कर्मचारियों ने शनिवार को फिर से वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल का घेराव करने की कोशिश की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:57 PM (IST)
वित्तमंत्री को घेरने पहुंचे ठेका मुलाजिमों को पुलिस ने रोका
वित्तमंत्री को घेरने पहुंचे ठेका मुलाजिमों को पुलिस ने रोका

जागरण संवाददाता, बठिडा: पक्की नौकरी के लिए लंबे समय से संघर्षरत ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में विभिन्न विभागों के ठेका कर्मचारियों ने शनिवार को फिर से वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें तिकोनी चौक पर ही रोक लिया। मुलाजिम वहीं धरना लगाकर बैठ गए। करीब दो घंटे वित्तमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। रास्ता जाम होने की वजह से लोगों को इधर-उधर के विभिन्न रास्तों से अपने कामकाज के लिए जाना पड़ा।

ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा के तहत ठेका कर्मी पहले रोज गार्डन के नजदीक ओवरब्रिज के नीचे इकट्ठा हुए। इस उपरांत रोष मार्च निकालते हुए एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज के नजदीक तिकोनी पर पहुंचे। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल एसएसडी कालेज के समारोह में पहुंचे हुए थे। डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा के नेतृत्व में बड़ी गिनती में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने ठेका कर्मियों को तिकोनी पर ही रोक लिया और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। इस पर ठेका कर्मचारी वहीं धरने पर बैठ गए और वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। करीब 12 बजे वित्तमंत्री का काफिला जैसे ही कालेज से बाहर निकला तो सभी ठेका कर्मी खड़े होकर उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा की ओर से तीन अगस्त को चंडीगढ़ में उनकी वित्तमंत्री के साथ मीटिग कराने का भरोसा दिया गया, जिसके चलते प्रदर्शनकारी आगे नहीं बढ़े। जगरूप सिंह, वरिदर सिंह बीबीवाला, गुरविदर सिंह पन्नू, सेवक सिंह दंदीवाल, जगसीर सिंह भंगू, संदीप खान, गगनदीप सिंह, राजेश कुमार आदि नेताओं ने कहा कि जब तक उनकी स्थायी होने की मांग पूरी नहीं हो जाती, वे अपना संघर्ष निरंतर जारी रखेंगे। तीन और चार अगस्त सभी विभागों के ठेका कर्मचारी सामूहिक छुट्टी लेकर काम का बायकाट रखेंगे।

chat bot
आपका साथी