सेट्रल यूनिवर्सिटी में कैंपस सक्रियता पर किया जागरूक

सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ पंजाब में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:07 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:07 PM (IST)
सेट्रल यूनिवर्सिटी में कैंपस सक्रियता पर किया जागरूक
सेट्रल यूनिवर्सिटी में कैंपस सक्रियता पर किया जागरूक

संस, बठिडा: सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ पंजाब में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को कैंपस सक्रियता संबंधी मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही 2021-22 सेशन के चल रहे मेंबरशिप अभियान में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़ने की अपील की। इस दौरान प्रांत संगठन मंत्री राहुल शर्मा, सह प्रांत संगठन मंत्री सौरभ कपूर, सह प्रांत मंत्री विरिश बहल, विभाग संयोजक केशव भी मौजूद रहे। अकाल यूनिवर्सिटी में करवाए रंगोली और भाषण मुकाबले अकाल यूनिवर्सिटी के अर्थ शास्त्र विभाग ने अंतर विभागीय रंगोली और भाषण प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस मौके उपकुलपति प्रो. गुरमेल सिंह ने प्रोग्राम का उद्धाटन किया।

इस दौरान 50 से अधिक विद्यार्थी ग्रुपों ने रंगोली और भाषण मुकाबलों में हिस्सा लिया। इस मौके विद्यार्थियों को तीन विषय कोविड-19 और भारतीय अर्थ व्यवस्था, डिजीटल अर्थव्यवस्था की महत्ता और कई मुद्दों पर सरकारी योजनाएं दिए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक योग्यता और रचनात्मक विचारों का प्रदर्शन किया। इसके अलावा विद्यार्थियों की तरफ से दिए गए भाषण भी जानकारी भरपूर थे। अंत में अर्थ शास्त्र विभाग के मुखी डा. प्रवीण रानी ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों और प्रतियोगियों का धन्यवाद किया।

माउंट लिटरा जी स्कूल में विद्यार्थी कौंसिल गठित माउंट लिटरा जी स्कूल में विद्यार्थी कौंसिल का चुनाव किया गया। इसमें बारहवीं कक्षा के करणवीर सिंह तथा जशदीप कौर को स्कूल के हेड ब्वाय तथा हेड गर्ल चुना गया। ग्यारहवीं कक्षा के हरजोत सिंह तथा अमनदीप कौर को सहायक हेड ब्वाय तथा सहायक हेड गर्ल चुना गया। इनके अलावा बारहवीं कक्षा के पुष्पिदर सिंह तथा नौवीं कक्षा की अर्शदीप कौर को खेल मंत्री, दसवीं कक्षा के गर्वित गांधी तथा हीना को अनुशासन मंत्री चुना गया। बारववीं कक्षा के कुलविद्र सिंह को द विची हाउस का कप्तान तथा दसवीं कक्षा की कमलप्रीत कौर को उप कप्तान बनाया गया। ग्यारहवीं कक्षा के अरमान सिंह तथा दसवीं कक्षा की बबली को कोलंबस हाउस के कप्तान तथा उप कप्तान, ग्यारहवीं कक्षा के मनिदर सिंह तथा दसवीं कक्षा की कशिश को आइंस्टाइन हाउस के कप्तान तथा उप कप्तान, नौवीं कक्षा के हरप्रीत सिंह तथा दसवीं कक्षा की सुखमप्रीत कौर को गांधी हाउस के कप्तान तथा उप कप्तान चुना गया। स्कूल के अध्यक्ष गगन बांसल, महासचिव नमिता बांसल तथा प्रिसीपल गीता पिल्लई द्वारा विद्यार्थी कौंसिल के नवनियुक्त प्रतिनिधियों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया तथा अपनी जिम्मेदारी इमानदारी से निभाने की शपथ दिलाई गई।

chat bot
आपका साथी