कोविड जागरूकता संबंधी विचार-विमर्श किया

गांव स्तर पर कोविड-19 संबंधी जागरूकता फैलाने के लिए कमेटियों का निर्माण किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:29 PM (IST)
कोविड जागरूकता संबंधी विचार-विमर्श किया
कोविड जागरूकता संबंधी विचार-विमर्श किया

संसू, नथाना : सेहत विभाग की हिदायतों के अनुसार लोक सांझेदारी मिशन फतेह प्रोजेक्ट के तहत जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय और गांव स्तर पर कोविड-19 संबंधी जागरूकता फैलाने के लिए कमेटियों का निर्माण किया गया है। कमेटियों के जरिए गांवों के सरपंचों, पंचों, सेहत कर्मचारियों, समाजसेवी संस्थाओं और क्लबों आदि के सहयोग से कोविड-19 संबंधी जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। इस मुहिम को मुख्य रखते हुए सीनियर मेडिकल अफसर नथाना डॉ. संदीप सिगला की अगुआई में ब्लाक नथाना में पड़ते गांव पूहला में लोक सांझेदारी कमेटी की मीटिग बुलाई गई।

इस मौके पर ब्लाक एजूकेटर पवनजीत कौर ने कहा कि इन कमेटियों द्वारा लोगों को कोविड-19 संबंधी फैली अफवाहों से बाहर निकाल कर लोगों को अधिक से अधिक सैंपल देने और समय पर डाक्टर की सलाह से इलाज करवाने संबंधी प्रेरित किया जाए। इस मौके पर हरमिदर कौर, अमृतपाल कौर, सुधा रानी, लक्ष्मण सिंह, गुरमीत कौर, गुरमीत सिंह आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी