बिजली मीटर रीडर के साथ मारपीट, दंपती पर केस दर्ज

गांव रामपुरा में बिजली मीटर की रीडिग लेने गए कर्मचारी के साथ दंपती ने मारपीट की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:43 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:43 PM (IST)
बिजली मीटर रीडर के साथ मारपीट, दंपती पर केस दर्ज
बिजली मीटर रीडर के साथ मारपीट, दंपती पर केस दर्ज

जासं,बठिडा: गांव रामपुरा में बिजली मीटर की रीडिग लेने गए कर्मचारी के साथ दंपती ने मारपीट की।

पुलिस को दी शिकायत में संजीव कुमार वासी पत्ती मैहणा गिलपत्ती बठिडा ने बताया कि वह पंजाब राज्य बिजली निगम में मीटर रिडिग का काम करता है। गत दिवस वह गांव रामपुरा में घरों से मीटर की रीडिग ले रहा था। इसी दौरान जसबीर सिंह के घर जब बिल देने गया तो वह शराब के नशे में था। बिल को लेकर उसने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो जसबीर सिंह व उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर उसे उक्त लोगों के चुंगल से छुड़वाया। थाना सिटी रामपुरा ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने व मारपीट करने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जुआ खेलते दो युवक गिरफ्तार जिला पुलिस ने दो स्थानों में जुआ खेलते दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 990 रुपये की नकदी बरामद की है। मौड़ पुलिस ने राजविदर सिंह वासी राम नगर को गांव में जुआ खेलते 630 रुपये की नकदी और रामा पुलिस ने राकेश कुमार वासी रामा को गांव में जुआ खेलते 350 रुपये की नकदी के साथ पकड़ा। दोनों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। सदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत डबवाली मार्ग पर गुरुसर सैनेवाला में कमरे में सोए मजदूर जगसीर सिंह पुत्र जोगिद्र सिंह की सदिग्ध परिस्तियों मे मौत हो गई। सहारा जनसेवा की लाइफ सेविग हेल्पलाईन टीम के सदस्य राजेंद्र कुमार और थाना संगत की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी