मल्टीस्टोरी पार्किंग का एस्टीमेट तैयार करवाने के लिए निगम हायर करेगा कंसल्टेंट

2022 के चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस सरकार ने भी शहर में अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए काम शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 08:28 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 08:28 AM (IST)
मल्टीस्टोरी पार्किंग का एस्टीमेट तैयार करवाने के लिए निगम हायर करेगा कंसल्टेंट
मल्टीस्टोरी पार्किंग का एस्टीमेट तैयार करवाने के लिए निगम हायर करेगा कंसल्टेंट

साहिल गर्ग, बठिडा : 2022 के चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस सरकार ने भी शहर में अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए काम शुरू कर दिया है। अब शहर में पार्किंग की बदहाल हो रही समस्या को हल करने के लिए निगम द्वारा कंसल्टेंट हायर किए जाएंगे। इसके लिए निगम दफ्तर फिर से टेंडर लगाने की तैयार कर रहा है। हालांकि कंसल्टेंट हायर करने को पहले भी मार्च महीने में टेंडर लगाया गया था। लेकिन किसी ने अप्लाई नहीं किया। इसके बाद अब फिर से टेंडर लगाने की तैयारी हो रही है। इसके अधीन निगम ने ऐसे आर्किटेक्टों को अप्लाई करने के लिए बोला है, जिनके द्वारा पिछले कई वर्षो से काम किया जा रहा है। निगम कंसल्टेंट के माध्यम से मल्टीस्टोरी पार्किंग के निर्माण पर होने वाले खर्च का एस्टीमेट तैयार करवाएगा।

शहर में मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने का प्रोजेक्ट पिछले 12 वर्षो से लटक रहा है। मगर अब कंसल्टेंट के माध्यम से प्रोजेक्ट तैयार करवाया जाएगा। निगम की ओर शर्त रखी गई है कि आर्किटेक्ट की ओर से तैयार किए जाने वाले डिजाइन को आने वाले 50 वर्षो को ध्यान में रखा जाएगा। इससे पहले तैयार किए गए डिजाइन में 550 कारों की पार्किंग हो सकती थी। लेकिन अब नए डिजाइन को तैयार करने से पहले शहर में ट्रैफिक को भी ध्यान में रखा जाएगा, जिसके बाद शहर के बाजारों में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग को ट्रैफिक के हिसाब से तैयार किया जाएगा। निगम इस बार एक हजार के करीब कारों की पार्किंग बनाने का टारगेट लेकर चला है। हालांकि कंसल्टेंट हायर करने को लेकर निगम दो साल पहले भी कार्रवाई कर चुका है। लेकिन इसके बाद भी यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका। जबकि फरवरी 2019 की हाउस मीटिग में भी मल्टीस्टोरी पार्किंग के प्रोजेक्ट को पूरा करने पर मुहर लग चुकी है। इसको लेकर नगर निगम के कार्यकारी इंजीनियर इंजीनियर गुरराज सिंह का कहना है कि निगम द्वारा पार्किंग के लिए कंसल्टेंट हायर किए जाएंगे, जिसके बाद इसका एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। कंपनी भी सौंप चुकी है स्टडी रिपोर्ट

प्राइवेट कंपनी दाराशाह द्वारा पार्किंग को लेकर पहले भी एक डीपीआर निगम को सौंपी जा चुकी है। इसके अनुसार बठिडा में वर्ष 2023 तक 352, 2028 तक 420 व वर्ष 2033 तक 465 कारों की पार्किंग की माल रोड पर जरूरत होगी। मौजूदा समय में देखा जाए तो नगर निगम के पास रेलवे रोड से लेकर माल रोड लार्ड रामा स्कूल तक कोई भी अदद पार्किंग नहीं है। वहीं सामान्य पार्किंग में निगम के पास इस समय गांधी बाजार मार्केट, सब्जी मंडी रेलवे रोड पार्किंग, सुभाष मार्केट, आर्यसमाज स्पो‌र्ट्स मार्केट, राजेश सिनेमा मार्केट, कपड़ा बाजार मार्केट मौजूद हैं। जहां कंपनी प्रोजेक्ट की फीजिबिलीटी को स्टडी कर 25 से 100 कारों तक की पार्किंग को एडवाइज करेगी। हरसिमरत कौर बादल भी रख चुकी हैं नींव पत्थर

शहर में पार्किंग की समस्या को खत्म करने व मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले आठ नवंबर 2016 को माल रोड के सरकारी स्कूल में नींव पत्थर रखा था। लेकिन सरकार बदलने के बाद भी आज तक योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। दूसरी तरफ अगर मल्टीस्टोरी पार्किंग बनती है, तो शहरवासियों को फायदा होगा।

chat bot
आपका साथी