निगम ने लगाया 9.59 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का टेंडर

विकास कार्यों में से 9.59 करोड़ के कामों का टेंडर जारी कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:30 PM (IST)
निगम ने लगाया 9.59 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का टेंडर
निगम ने लगाया 9.59 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का टेंडर

सुभाष चंद्र, बठिडा : नगर निगम की ओर से पूर्व में जनरल हाउस के दौरान पारित किए गए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों में से 9.59 करोड़ के कामों का टेंडर जारी कर दिया गया। सात नवंबर को इसकी फाइनांशियल बिड खोलने के बाद इसे तुरंत एफएंडसीसी की बैठक में वर्क आर्डर जारी करने के लिए लाया जाएगा। जारी किए गए टेंडर विभिन्न गलियों व सड़कों पर इंटरलॉकिग लगाने, सड़कों पर प्रीमिक्स डालने, कई सड़कों का निर्माण करने, स्लज कैरियर की मरम्मत करने, किला मुबारक के पास टायलेट ब्लॉक का निर्माण करने, पार्कों की रिपयेर करने, कई वार्डों में सड़कों का पैच वर्क करने, ट्री गार्ड फिक्स करने, विश्वकर्मा मार्केट में एलईडी आदि लगाने के काम शामिल हैं। इन गलियों में होगा इंटरलॉकिग टाइलों का काम मैहणा चौक, कपड़ा मार्केट, गांधी मार्केट, पीपियां वाली मार्केट, लक्खी राम वाली गली, हाजी रतन की पांच और आठ नंबर गली, गलिया भाटियां वाली, सुच्चा सिंह नंबरदार वाली गली, मोहल्ला भुलेरिया से बस स्टैंड तक, कंडियाला मोहल्ला, स्पो‌र्ट्स मार्केट, बंगाली स्वीट स्ट्रीट, पावर हाउस रोड की गली नंबर एक, नौहरिया स्ट्रीट से पावर हाउस रोड तक व इसकी दो सब गलियों, अहाता नियाज मोहम्मद, वार्ड नंबर 20 और कन्हैया नगर की गली, वार्ड नंबर 46, अफीम वाली गली, पावर हाउस रोड की गलियों, गोनियाना रोड, शिव कॉलोनी, एसएसडी स्कूल के निकट तथा वार्ड नंबर 30 व 19 की गलियों में इंटरलॉकिग टाइलें लगाई जाएंगी। सड़कों का निर्माण व प्रीमिक्स डालने वाले क्षेत्र

मैहना चौक से फौजी चौक तक, आर्य समाज चौक से किला रोड होते हुए मुलतानियां फ्लाइओवर तक, आर्य समाज चौक से बस स्टैंड तक, सिविल लाइंस, मॉडल टाउन फेस दो की 60 फुट रोड, अजीत रोड की पांच गलियों में, पावर हाउस रोड, किशोरी राम अस्पताल रोड, मंदिर कॉलोनी से ढिल्लों नगर तक, मुलतानियां रोड की लिक गलियों, बाबा बहलदास नगर, लाल सिंह बस्ती की गलियों, बाबा दीप सिंह नगर की गलियों, बीसीएल की मेन रोड, बीबीवाला चौक से सिलवर ओक्स स्कूल तक, धाता राम भाग बाबला डेयरी, पंचवटी नगर की गलियों में प्रीमिक्स डालने का कार्य किया जाएगा। बैंक कॉलोनी, नरूआना रोड क्षेत्र में मेटलड रोड का निर्माण होगा। जबकि वार्ड नंबर 13, 14, 32, 33, 01, 02, 03, 04, 34, 36, 39, 05, 37, 38 में पैचवर्क का टेंडर भी लगाया है। स्लज कैरियर की मरम्मत व किला के पास टायलेट ब्लॉक

इसके अलावा 88.54 लाख रुपये की लागत से स्लज कैरियर मरम्मत करने, 100 फुटी रोड पर ग्रिल लगाने, डीएवी कॉलेज पाउंड की बाउंडरी वाल करने, विश्वकर्मा मार्केट में एलईडी लगाने, पार्कों में लाइटों की रिपेयर, माडल टाउन की 14 नंबर पार्क में गजीबों का निर्माण, वार्ड नंबर 22 की पार्क की रिपयेर करने, प्रताप नगर की वाल्मीकि धर्मशाला का अधूरा पड़ा काम पूरा करने, पावर हाउस रोड के टायलेट ब्लॉक के निकट ग्रीन बेल्ट विकसित करने, विभिन्न एरिया में 720 ट्री गार्ड फिक्स करने, किला मुबारक के गेट के नजदीक टायलेट ब्लॉक का निर्माण करने, भाना धर्मशाला के निकट शौचालय का नवीनीकरण करने का टेंडर भी लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी