बठिंडा में डेंगू प्रगति पर.. रोजाना मिल रहे 80 मरीज

पिछले साल के मुकाबले इस साल डेंगू मच्छर का डंक काफी तेज और तीखा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:55 PM (IST)
बठिंडा में डेंगू प्रगति पर.. रोजाना मिल रहे 80 मरीज
बठिंडा में डेंगू प्रगति पर.. रोजाना मिल रहे 80 मरीज

नितिन सिगला, बठिडा : पिछले साल के मुकाबले इस साल डेंगू मच्छर का डंक काफी तेज और तीखा है। 16 अक्टूबर तक बठिडा जिले में 1400 से अधिक डेंगू मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज सितंबर व अक्टूबर माह मिले हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार रोज 80 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, जबकि बहुत से प्राइवेट अस्पताल हैं जोकि डेंगू मरीजों की जानकारी सेहत विभाग को नहीं दे रहे हैं। ऐसे में डेंगू मरीजों की संख्या सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा है। वहीं सेहत विभाग की तरफ से डेंगू मच्छर के खात्मे के लिए किए जा रहे प्रयास भी काफी सफल नहीं हो रहे हैं। इसके चलते नगर निगम बठिडा की सैनेटरी ब्रांच की टीम ने एक्शन प्लान तैयार कर उस पर काम शुरू किया है। इसके तहत निगम ने डोर टू डोर सर्वे के अलावा गली-मोहल्लों में जमा बारिश व साफ पानी पर डेंगू मच्छर को मारने वाली दवा का छिड़काव करने की मुहिम शुरू की है। इसके लिए निगम के चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर सतीश कुमार बंडरवाल की अगुआई में तीन-तीन सदस्यों की 25 टीमों का गठन किया गया है। यह टीम वार्ड वाइज डोर टू डोर जाकर जहां सर्वे करेगी, वहीं गली मोहल्ले या लोगों के घरों की छतों पर जमा हुए साफ पानी पर दवा का छिड़काव करेगी। निगम की यह 25 टीमें पिछले चार दिनों से फील्ड में उतरकर काम कर रही हैं। हालांकि, साफ पानी में दवा का छिड़काव करने का काम सेहत विभाग की मलेरिया टीम का है, लेकिन डेंगू के बढ़ते कहर को देखते हुए निगम ने यह जिम्मेवारी अपने कंधों पर ले ली है।

-------

निगम की 10 टीमें फागिंग में भी जुटीं

निगम के चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर सतीश कुमार बंडरवाल का कहना है कि निगम कमिश्नर विक्रमजीत सिंह शेरगिल के आदेशों के बाद गठित की गई टीमें रोज डोर-टू-डोर जाकर जहां लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि निगम के सैनेटरी सुपरवाइजर राकेश कुमार, मुकेश, रामा, नवदीप, राजिदर नेगी, आकाशदीप, करण, विनोद व रमेश कुमार की अगुआई में गठित प्रत्येक टीम में तीन-तीन मुलाजिमों को शामिल किया गया है। जिसमें एक सदस्य दवा का छिड़काव करता है, तो दूसरा लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है, जबकि तीसरा सदस्य लारवा चेक कर उन्हें मौके पर ही खत्म करने का काम कर रहा है। इसके अलावा निगम की दस टीमें फागिग में जुटी है। इसमें पांच हाथ वाली मशीनें वाली टीम उन एरिया में फागिग कर रही है। सर्वे कर रहे टीमों की मानें तो लोग डेंगू को लेकर लगातार लापरवाही बरत रहे हैं।

chat bot
आपका साथी