गांव बंगी निहाल सिंह वाला में 28 लोगों को लगाई वैक्सीन

गुरुद्वारा सिंह सभा बंगी निहाल सिंह में कोरोना चेकअप और वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:12 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:12 PM (IST)
गांव बंगी निहाल सिंह वाला में 28 लोगों को लगाई वैक्सीन
गांव बंगी निहाल सिंह वाला में 28 लोगों को लगाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, संगत मंडी: गांव बंगी निहाल सिंह में मालवा वेलफेयर क्लब बंगी निहाल सिंह के सहयोग से गुरुद्वारा सिंह सभा बंगी निहाल सिंह में कोरोना चेकअप और वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप दौरान 333 गांव वासियों ने कोरोना टेस्ट करवाया और 45 साल से अधिक आयु के 28 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। एसएमओ संगत डा. अंजू कांसल ने भरोसा दिलवाया कि 13 जून के बाद 18 से 45 साल तक की आयु के व्यक्तियों के गांव बंगी निहाल सिंह में ही वैक्सीन लगाई जाएगी। इस मौके अमनदीप कौर, गगनदीप कौर, अवतार सिंह, राजिदर सिंह, परमजीत कौर, राज रानी, गुरमीत सिंह, तरसेम सिंह, मखन सिंह, गुलाब सिंह आदि हाजिर थे। कैंप में 110 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन सर्व साझा पीरखाना मंदिर कमेटी भाईरूपा तथा सेवा भारती द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शनिवार सुबह गांव भाईरुपा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान 110 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यहां सेवा भारती के संजीव कुमार, सुभाष गोयल, दीपक जिदल, राकेश कुमार, पवन कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार तथा सोनी गोयल भी उपस्थित थे। कैंप में 127 लोगों ने वैक्सीन लगवाई अर्पण वेलफेयर सोसाइटी और आस वेलफेयर सोसायटी की तरफ से पांचवा कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप नामदेव रोड पर नामदेव भवन में लगाया गया। उद्घाटन मेयर रमन गोयल ने किया। इस दौरान 127 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यहां पार्षद नेहा जिदल, पार्षद उमेश गोगी, अर्पण वेलफेयर सोसाइटी प्रधान डा. वीना गर्ग, नामदेव सभा के प्रधान जगदीप सिंह खालसा, मेजर सिंह, हरप्रीत सिंह राजू, सुरिदर सिंह मान, राजेश गर्ग, मुस्कान गर्ग, कर्मजीत सिंह खालसा, गुरपियार सिंह, राकेश नरूला, अशोक गर्ग प्रधान अग्रवाल सभा, एडवोकेट मनोहर लाल बंसल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी