जिले में कोविशील्ड का स्टाक जीरो

जिले में कोरोना वैक्सीन लेकर टीकाकरण पर संकट छा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:02 PM (IST)
जिले में कोविशील्ड का स्टाक जीरो
जिले में कोविशील्ड का स्टाक जीरो

नितिन सिगला,बठिडा

जिले में कोरोना वैक्सीन लेकर टीकाकरण पर संकट छा गया है। कारण, यहां न सिर्फ कोविशील्ड का स्टाक खत्म हो गया है, बल्कि कोवैक्सीन का स्टाक भी सिर्फ एक हजार डोज का ही रह गया है। यह डोज अब मंगलवार को उन्हें लगाई जाएगी, जिन्हें दूसरी डोज लगाना जरूरी है। ऐसे में बुधवार से टीकाकरण पूरी तरह से प्रभावित रहेगा। अगला स्टाक कब आएगा? इसके बारे में सेहत विभाग को भी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी सिगला का कहना है कि डिमांड भेज दी गई है, लेकिन स्टाक कब आएगा यह जानकारी नहीं है। इसलिए फिल्हाल गांवों में बची वैक्सीन की डोज वापस मंगवाकर सिविल अस्पताल में टीकाकरण जारी रखा जा सकता है। वहीं सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम तक ही वैक्सीन का पूरा स्टाक खत्म हो चुका था। निजी अस्पताल अब सीधे कंपनी से खरीदगे वैक्सीन

सरकार की नई गाइडलाइन अनुसार अब 45 से 60 और सीनियर सिटीजन दस दिन तक प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण नहीं करवा सकेंगे। क्योंकि सरकार ने सारा स्टाक वापस मंगवा लिया है। वहीं अब प्राइवेट अस्पताल कंपनी या डीलर से सीधे वैक्सीनेशन खरीदकर टीके लगा सकेंगे। इसके लिए सरकार रेट फिक्स करेगी ताकि अस्पताल लूट न मचा सकें। सेहत विभाग के मुताबिक टीकाकरण का चौथा चरण 15 मई के बाद ही शुरू हो सकेगा। तब तक स्टाक पहुंच जाएगा। अब तक 1,11,895 लोगों की हो चुकी है वैक्सीनेशन

सेहत विभाग के अनुसार 16 जनवरी से शुरू मुहिम के तहत दो मई 2021 तक 1,11, 895 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। सोमवार को केवल सरकारी सेंटरों पर 1215 लोगों को टीका लगा है। इनमें 12239 हेल्थ वर्कर, 24360 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 से 60 उम्र वाले 31036 और 60 साल से अधिक उम्र वाले 25268 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण कैटेगिरी पहली डोज दूसरी डोज

हेल्थ वर्कर 4755 1660

फ्रंट लाइन वर्कर 20463 3411

45 साल ऊपर 26751 4530

60 साल से ऊपर 21081 3418 निजी अस्पतालों में टीकाकरण

कैटेगिरी पहली डोज दूसरी डोज

हेल्थ वर्कर 7078 2600

फ्रंट लाइन वर्कर 3884 650

45 साल ऊपर 4417 1431

60 साल से ऊपर 4464 1302

chat bot
आपका साथी