लोग जागरूक हुए तो वैक्सीन की कमी ने लगाई अभियान पर ब्रेक

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए लोगों को जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने की सलाह दी जा रही है लेकिन वैक्सीन न मिलने के कारण वैक्सीनेशन अभियान पर पूरी तरह ब्रेक लग गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:29 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:29 AM (IST)
लोग जागरूक हुए तो वैक्सीन की कमी ने लगाई अभियान पर ब्रेक
लोग जागरूक हुए तो वैक्सीन की कमी ने लगाई अभियान पर ब्रेक

जागरण संवाददाता, बठिडा: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए लोगों को जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने की सलाह दी जा रही है, लेकिन वैक्सीन न मिलने के कारण वैक्सीनेशन अभियान पर पूरी तरह ब्रेक लग गई है। जिले में कोविशील्ड और कोवैक्सीन का स्टाक पूरी तरह से खत्म है। इस कारण शुक्रवार को भी जिले में टीकाकरण प्रभावित रहा। सेहत विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी मुख्यालय से डिमांड के मुताबिक वैक्सीन का स्टाक जिले को नहीं मिल रहा है। नतीजतन शहर और ग्रामीण एरिया के एक-दो सेंटर को छोड़कर बाकी के केंद्र अस्थाई रूप से बंद रहे। वैक्सीनेशन की कमी के चलते जिला सेहत विभाग की तरफ से शुक्रवार को जिले के 10 सेटरों पर सिर्फ 589 लोगों को ही टीका लगाया गया।

शुक्रवार को सिविल अस्पताल बठिडा के जीएनएम स्कूल में बनाए गए सेंटर में महज 100 लोगों का टीकाकरण हुआ। शुक्रवार सुबह 11 बजे से पहले ही वैक्सीन खत्म हो गई। इसके बाद वहां वैक्सीन खत्म होने के पोस्टर तक लगा दिए गए, जिस कारण लोगों को मायूस लौटना पड़ा। उन्हें इसका भी आश्वासन नहीं मिला कि शनिवार को टीकाकरण होगा या नहीं। इस कारण वहां कर्मचारियों और लोगों में बहस भी हुई। वैक्सीन कब आएगी, नहीं पता: जिला टीकाकरण अधिकारी

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मीनाक्षी सिगला का कहना है कि वैक्सीन का स्टाक खत्म है। वैक्सीन कब आएगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है। वैक्सीन की कमी के कारण अभियान पर ब्रेक लगने से हम चितित हैं। लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने में बहुत मेहनत की है।

लोगों में रोष

वैक्सीनेशन व्यवस्था राम भरोसे

सिविल अस्पताल स्थित जीएनएम स्कूल में वेक्सीनेशन के लिए पहुंचे जतिदर गर्ग ने बताया कि उन्हें पहली डोज लग चुकी है। दूसरी डोज के लिए पिछले कई दिन से चक्का लगा रहा हूं। जब भी आता हूं, यही जवाब मिलता है कि डोज खत्म है। विभाग की वैक्सीनेशन व्यवस्था राम भरोसे ही है। वैक्सीन की कमी बताकर लौटा रहे हैं

कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचीं रितिका ने बताया कि दूसरी डोज के लिए आई थी, लेकिन वैक्सीन की कमी बताकर वापस भेज दिया गया। अब दूसरी डोज कब लगेगी इसके बारे में कोई बताने को तैयार नहीं है। बस इतना कहा जा रहा है वैक्सीन आने पर लगेगी।

chat bot
आपका साथी