कैंपों में लगाई कोरोना वैक्सीन

नौजवान वेलफेयर सोसाइटी की ओर से किशोरी राम अस्पताल में फ्री वेक्सिन कैंप डा. सोनिया गुप्ता व डा. वितुल गुप्ता की अगुवाई में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:38 PM (IST)
कैंपों में लगाई कोरोना वैक्सीन
कैंपों में लगाई कोरोना वैक्सीन

कैंपों में लगाई कोरोना वैक्सीन

जासं,बठिडा: नौजवान वेलफेयर सोसाइटी की ओर से किशोरी राम अस्पताल में फ्री वेक्सिन कैंप डा. सोनिया गुप्ता व डा. वितुल गुप्ता की अगुवाई में लगाया गया। इस दौरान 162 लोगों का टीकाकरण किया गया। यहां हरजिदर कौर, जगदीश कौर, परनीत कौर, संस्था वालंटियर रोहित कांसल, नरिदर बांसल, अशोक निर्मल, सोनू माहेश्वरी, रोहित गर्ग, सुमित माहेश्वरी, यादविदर कंग, सुखचैन कौर, हनी, कमल वर्मा, वरिदर मौजूद थे।

वहीं गुडविल सोसायटी की ओर से परसराम नगर स्थित गुडविल अस्पताल में कैंप लगाया गया, जिसमें 178 लोगों का टीकाकरण किया गया। कैंप में सेहत विभाग की प्रिया रानी, सीमा रानी, सतविदर कौर, विजय कुमार बरेजा, केआर जिदल, गुरवीर कौर, कुलदीप सिंह, हरजीत सिंह, लता रानी, वीना रानी, लवप्रीत, प्रेरणा रानी, प्रदीप कुमार ने सहयोग दिया।

इसी तरह साथी वेलफेयर सोसायटी ने माता अन्नपूर्णा मंदिर अमरीक सिंह रोड में कैंप लगाया। मुख्य मेहमान के तौर पर मेयर रमन गोयल व उनके पति संदीप गोयल पहुंचे। कैंप में 176 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लगाए गए। यहां जतिदर गोगिया, सचिव रविकांत अरोड़ा, सदस्य हितेश अरोड़ा, अजय शर्मा, कुशल शर्मा, पंकज गोयल (चिकी), विनोद कुमार, संजय गोयल आदि मौजूद थे। मानसा में श्री बाला जी परिवार संघ मानसा की ओर से संघ चेयरमैन विनय मितल व डा. सुनील बांसल की अगुआई में बांसल नर्सिंग होम में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप की शुरुआत हुकम चंद बांसल व डा. अंकुश गुप्ता ने की। प्रोजेक्ट चेयरमैन नरेश रोडी व विकास लिपसी ने बताया कि कैंप में 300 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इस अवसर पर सुरिदर पिटा, रुलदू नंदगढ़, रमेश अंकुश, संजीव, छज्जू, अनिल पप्पू, मदन लाल, तरसेम शर्मा, मुकेश लाइट, भीम सैन, राकेश बाला, संजीव, अमरनाथ, संजय सिगला, राजू हलवाई मौजूद थे।

इसके अलावा श्री पंचमुखी बाला जी सेवा सम्मित द्वारा 40वां वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन श्री नरायण सर्वहितकारी विद्या मंदिर व रायल गलोबल स्कूल ख्याला कलां में किया गया। कैंप का उद्घाटन डीएसपी मानसा संजीव गोयल व प्रिसिपल अशवनी कुमार व प्रिसिपल तेज सविता ने किया। कैंप में 90 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर इस मौके पर ब्लाक प्रसार शिक्षक केवल सिंह, समिति के अध्यक्ष सुरेश करोडी, अर्जुन सिंह, सुदामा गर्ग, दर्शन नीटा, राम कुमार, अजय कुमार, मनदीप कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी