जिले में अब तक 65994 को लगी कोरोना वैक्सीन

जिले में अब तक 65994 व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:49 PM (IST)
जिले में अब तक 65994 को लगी कोरोना वैक्सीन
जिले में अब तक 65994 को लगी कोरोना वैक्सीन

जागरण संवाददाता, बठिडा: जिले में अब तक 65,994 व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि वैक्सीन लगवाने वालों में 7564 हेल्थ वर्कर, 14326 फ्रंटलाइन वर्कर, 17812 लोग 45 से 60 साल व 17477 लोग 60 साल से अधिक आयु के हैं, जिनको पहली डोज लगी है।

उन्होंने बताया कि सरकारी सेहत संस्थाओं में वैक्सीन लगवाने वालों में 3875 हेल्थ वर्करों को पहली व 1289 हेल्थ वर्करों को दूसरी, 12654 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली व 2269 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज लगाने के अलावा 45 साल से 59 साल के 16331 व्यक्तियों को पहली व 1650 को दूसरी और 60 साल से ज्यादा लोगों में 15454 को पहली व 1654 को दूसरी डोज लग चुकी है। इसी प्रकार प्राइवेट संस्थाओं में वैक्सीन लगवाने वालों में 3689 हेल्थ वर्करों को पहली व 1320 हेल्थ वर्करों को दूसरी, 1667 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली व 80 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज लगने के अलावा 45 साल से 59 साल के 1490 व्यक्तियों को पहली व 217 को दूसरी और 60 साल से ज्यादा लोगों में 2019 को पहली व 336 को दूसरी डोज लग चुकी है। जिले में 445 नए मरीज, छह की मौत जिले में कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। वीरवार को फिर से 445 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जबकि छह लोगों की मौत हो गई। पाजिटिव आए मरीजों में आठ स्टाफ मेंबर एसडीएम दफ्तर मौड़ के हैं। इनके अलावा बठिडा की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बीडीपीओ दफ्तर रामपुरा, पुलिस स्टेशन कोटफत्ता, एयरफोर्स, बठिडा कैंट, न्यू गुरु काशी कालेज तलवंडी साबो, सेंट जोसेफ स्कूल आदि में नए मरीज मिले हैं। सेहत विभाग की चिंता इस समय काफी बढ़ गई हैं, क्योंकि बीते साल भी एक दिन में इतने ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई थी।

मृतकों में मानसा रोड पर स्थित आइवीवाई अस्पताल में दाखिल मुक्तसर वासी महिला शामिल है, जिसे 20 अप्रैल को दाखिल करवाया गया था। उसकी 21 अप्रैल की संध्या उपचार दौरान मौत हो गई। दूसरी मौत बठिडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल बठिडा वासी की हुई। परस राम नगा का वासी 21 अप्रैल को पाजिटिव आने पर दाखिल हुआ था, स्थिति बिगड़ने पर दूसरे अस्पताल में रेफर किया तो वहां पर मौत हो गई। तीसरी मौत पावर हाउस रोड पर निजी अस्पताल में दाखिल 67 वर्षीय व्यक्ति की हुई। चौथी मौत नामदेव रोड स्थित सत्यम हार्ट अस्पताल में दाखिल कोरोना संक्रमित फरीदकोट कोटली वासी 72 वर्षीय महिला की हुई। पांचवी मौत दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव रामपुरा वासी की हुई, जिसकी रिपोर्ट 20 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव आई थी। मगर 22 अप्रैल को उपचार दौरान मौत हो गई। छठी मौत बडियाल अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव रामपुरा फूल वासी की हुई। इनको 21 अप्रैल को दाखिल करवाया था। मगर 22 अप्रैल को उपचार दौरान मौत हो गई। उक्त सभी मृतकों की सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम के गौतम गोयल, सुमित ढिगरा, संदीप गोयल, शाम मित्तल, दीपक गोयल ने शवों का अंतिम संस्कार किया।

chat bot
आपका साथी