कोरोना ने तोडी नशे की चेन : मेजर कमालू

कोरोना वायरस के दौरान ओट सेंटरों में नशा मुक्ति की दवा लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 03:46 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 03:46 PM (IST)
कोरोना ने तोडी नशे की चेन : मेजर कमालू
कोरोना ने तोडी नशे की चेन : मेजर कमालू

संसू, रामामंडी : कोरोना वायरस के दौरान ओट सेंटरों में नशा मुक्ति की दवा लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। इससे पता चलता है कि पंजाब की जवानी में नशा किस कदर रच बस गया है। लॉकडाउन और क‌र्फ्यू के बाद नशेड़ियों की बढ़ रही संख्या से इस बात का पता चल गया है कि बड़ी संख्या में पंजाब में नौजवान नशे के आदि हो गए है जो अब नशा न मिलने के कारण ओट सेंटरों का रुख कर रहे हैं। सिविल अस्पताल रामा स्थिति ओट सेंटर में जहां कोरोना से पहले नशेड़ियों का आंकड़ा तीन सौ पचास था वहीं क‌र्फ्यू के दौरान यह आंकड़ा बढ़कर उन्नीस सौ तक पहुंच गया है । बेशक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने सत्ता संभालने से पहले पंजाब को नशा मुक्त बनाने की बात कही थी परंतु वह अपने तीन साल के कार्यकाल में भी पंजाब को नशा मुक्त नहीं बना सके।

इस बारे में शहीद भगत सिंह नशा विरोधी मंच के मेजर सिंह कमालू ने कहा कि बेशक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह नशे को नहीं रोक सके परंतु अब कोरोना वायरस के चलते नशे की चेन टूट गई है।

chat bot
आपका साथी