राहत.. कोरोना के नए मरीज घटे, ठीक होने वाले बढ़े

जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है। पिछले एक सप्ताह से कोरोना वायरस के मामले कम होने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 06:30 AM (IST)
राहत.. कोरोना के नए मरीज घटे, ठीक होने वाले बढ़े
राहत.. कोरोना के नए मरीज घटे, ठीक होने वाले बढ़े

जासं,बठिडा: जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है। पिछले एक सप्ताह से कोरोना वायरस के मामले कम होने लगे हैं, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले एक सप्ताह से औसत कोरोना वायरस के मरीज 20 से नीचे ही आ रहे हैं। वहीं कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की दर में भी कमी देखने को मिल रही है, जो अच्छे संकेत हैं। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के चलते लोगों को अभी ध्यान रखने की जरूरत है।

पिछले पांच दिन में पांच मौते हुई हैं, जिनमें 65 से 75 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। इस मौसम में बुजुर्गो को अपना खास ध्यान रखना चाहिए। वास्तविक स्थिति यह है कि सेहत विभाग अनुमान लगा रहा था कि कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है। यह लहर बेहद जबरदस्त होगी, ऐसा आंकलन किया जा चुका था। इसके लिए विभाग ने सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्डो को पूर्ववत ही रखने के निर्देश जारी किए थे। दिसंबर के प्रथम सप्ताह में अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड खाली हो चुके थे। इनमें चंद ही संक्रमित उपचाराधीन थे। दूसरी लहर का खतरा भांपते ही विभाग ने इस वार्ड को कोरोना मरीजों के लिए ही आरक्षित रखा था। लापरवाही पर सकती है भारी, सतर्क रहें

पिछले आठ माह तक आक्रामक रहा। यह वायरस जनवरी की ठंड में संभवत: सिकुड़ गया है। रिकवरी रेट में हो रही वृद्धि से सेहत विभाग की चिता कम हुई है। हालांकि डाक्टरों का कहना था कि जितनी ज्यादा सर्दी होगी, उतना ही यह वायरस आक्रामक होगा। इसका यह अर्थ नहीं है कि लोग लापरवाह हो जाएं। लोगों को मास्क पहनना होगा और शारीरिक दूरी का पालन भी करना होगा। 15 नए मरीज रिपोर्ट, 30 ठीक भी हुए

सेहत विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 15 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 30 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में अब तक 233 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। विभाग के मुताबिक अब तक 1.29 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं, जिसमें साढ़े दस हजार के करीब मरीज पाजिटिव मिले हैं। इनमें 9800 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस 180 हैं। कोरोना पाजिटिव महिला की मौत

मंगलवार को शहर के परेगमा अस्पताल में भर्ती जुझार सिंह नगर निवासी 73 वर्षीय कोरोना पाजिटिव महिला की मौत हो गई। महिल की गत 29 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। जिला प्रशासन से सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाइफ सेविग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य टेकचंद, गुरबिदर बिदी, हरबंस सिंह, जग्गा व मनी कर्ण ने पूरी सावधानी के साथ महिला के शव का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान महिला के स्वजन भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी