बठिंडा में कोरोना का नहीं थम रहा कहर, आठ की गई जान 224 नए केस मिले

जासं बठिडा जिले में कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। सोमवार को इस साल की सबसे ज्यादा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:43 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:43 PM (IST)
बठिंडा में कोरोना का नहीं थम रहा कहर, आठ की गई जान 224 नए केस मिले
बठिंडा में कोरोना का नहीं थम रहा कहर, आठ की गई जान 224 नए केस मिले

जासं, बठिडा : जिले में कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। सोमवार को इस साल की सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई। इसमें चार पुरुष व चार महिलाएं शामिल हैं और सबकी उम्र 55 साल से 75 साल के बीच है। रोजाना कोरोना के कारण मरीजों की हो रही मौतों ने दोबारा से यह संदेश देना शुरू कर दिया है कि अगर अभी जिले के लोग कोरोना को लेकर जागरूक न हुए, तो आने वाले दिनों में हालत और भी गंभीर होंगे। वहीं सोमवार को 224 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, तो 128 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या 2306 पर पहुंच गई है, जबकि 232 कोरोना पाजिटिव मरीज अभी अनट्रेस हैं, जिन्हें सेहत विभाग की टीमें ढूंढ नहीं पाई हैं।

सोमवार को मिले 224 कोरोना मरीजों के साथ ही जिले में अब तक कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 15008 पहुंच गई है, जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 12414 पहुंच गई है। इसके साथ ही कोरोना के कारण अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है। सेहत विभाग के अनुसार 2306 एक्टिव केसों में 1881 मरीज होम आइसोलेट हैं, जबकि बाकी कजिले के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल हैं। सभी शवों का समाजसेवी संस्था सहारा जनसेवा की टीम ने सोमवार को पीपीई किट पहनकर स्थानीय रामबाग में परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया। इन मरीजों की हुई मौत

-पहली मौत 75 वर्षीय व्यक्ति निवासी नजदीक सीपीआइ दफ्तर के पास गुरुद्वारा सिंह सभा बठिडा की अरुणा अस्पताल बठिडा में सोमवार सुबह हो गई। मृतक को तीन अप्रैल को कोरोना पाजिटिव होने पर अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

-दूसरी मौत 45 वर्षीय महिला निवासी बाबा दीप सिंह नगर गली नंबर 3/4 की सोमवार को डीएमसी लुधियाना में मौत हो गई। उन्हें 13 अप्रैल को दाखिल करवाया गया था।

-तीसरी मौत नामेदव रोड पर स्थित इंद्राणी अस्पताल में दाखिल 59 वर्षीय निवासी बुर्ज मानसा की हुई। जिन्हें बीती 14 अप्रैल को दाखिल करवाया गया था।

-चौथी मौत भटटी रोड पर स्थित प्रेगमा अस्पताल में दाखिल 50 वर्षीय महिला निवासी रामसरा तहसील तलवंडी जिला बठिडा की मौत हुई है, जिन्हें 12 अप्रैल को दाखिल करवाया गया था।

-पांचवीं मौत गुरु गोबिद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल 65 वर्षीय निवासी कोटशमीर की मौत हो गई। उन्हें बीती 18 अप्रैल को ही दाखिल करवाया था।

-छठीं मौत अजीत रोड पर स्थित मेडीविन अस्पताल में दाखिल आर्य समाज चौक बठिडा निवासी व्यक्ति की मौत हो गई। उन्हें बीती 16 अप्रैल को संक्रमण के कारण दाखिल करवाया था।

-सातवीं मौत पीजीआइ चंडीगढ़ में दाखिल 42 वर्षीय महिला निवासी जग्गाराम तीर्थ तहसील तलवंडी की मौत हो गई। उन्हें बीती 20 मार्च को पीजीआइ चंडीगढ में दाखिल करवाया गया था।

-आठवीं मौत बठिंडा के न्यू लाइफ अस्पताल में दाखिल प्रताप नगर निवासी 65 वर्षीय महिला की हुई। इन इलाकों के मिले संक्रमित

माडल टाउन में पांच, मतिदास नगर में चार, सिल्वर आक्स कालोनी में चार, तुंगवाली बुट्टर में पांच, रामसर गांव में 8, कमला नेहरू कालोनी में तीन कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। इसके अलावा फूला गांव में दो, कर्मचंद पट्टी में दो, बबिहा में दो, नरुआना दो, हरपाल नगर में दो, रंजीत प्रेस में दो केस तो कमालू गांव, मौड़ मंडी, तलवंडी साबो, रामा मंडी, बावियावाली, अमरपुरा बस्ती, थर्मल कालोनी, संगुआना बस्ती, गुरु तेग बहादुर नगर, दियोण, वाल्मीकि नगर, एसएएस नगर, तुंगवाली, हजूरा कपूरा, जुझार सिंह नगर, बल्ला राम नगर, एसटीएफ कालोनी, ग्रीनसिटी, नछत्तर सिंह नगर, एनडीआरएफ, अमरपुरा बस्ती, कोठा अमरपुरा, गोपाल नगर, भांगी बांदर, संजय नर, डीसी कोठी, अग्रवाल कालोनी, मिनी सेक्रेट्रेट, जीजीएस माडल टाउन, गांव बख्तू व पावर हाउस रोड में एक-एक कोरोना पाजिटिव केस मिला है।

chat bot
आपका साथी