कोरोना जागरूकता व टीकाकरण कैंपों का आयोजन

जिला स्वास्थ्य विभाग ने बैंगों की सदस्य संस्थाओं के सहयोग से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन लगाए जा रहे कोरोना जागरूकता व टीकाकरण कैंपों में वैक्सीनेशन करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:51 PM (IST)
कोरोना जागरूकता व टीकाकरण कैंपों का आयोजन
कोरोना जागरूकता व टीकाकरण कैंपों का आयोजन

संस, बठिडा : जिला स्वास्थ्य विभाग ने बैंगों की सदस्य संस्थाओं के सहयोग से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन लगाए जा रहे कोरोना जागरूकता व टीकाकरण कैंपों में वैक्सीनेशन करवाई। इस कार्यक्रम को फिर से शुरू करते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बैंगो की सहयोगी संस्था अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल बठिडा के सहयोग से कोरोना महामारी से बचाव के लिए पांचवां कोरोना जागरूकता व निश्शुल्क कैंप यश ग्रुप कार्यालय, नजदीक महेश्वरी अस्पताल, महेश्वरी चौक, 100 फुट रोड, गुरु तेग बहादुर नगर में लगाया गया। अलायंस क्लब्स सचिव एमआर जिदल ने बताया कि कैंप में फ्रंटलाइन वारियर्स समेत 251 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इस कैंप में सिविल अस्पताल की मेडिकल टीम के सदस्यों वीरपाल कौर व गुरप्रीत कौर ने लोगों को कोरोना टीका लगाया। कैंप का उद्घाटन डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदिर सिंह ने किया। कैंप का आयोजन यश ग्रुप के मालिक यश मितल, विनोद गर्ग नीटा, अशोक कुमार गर्ग, तोहिश मितल गोल्डी, मिथलेश मितल सिल्की, आशु गर्ग व शुभम गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट चेयरमैन रिटायर्ड एसएमओ डा. इंदु भूषण अग्रवाल, अलायंस क्लब्स के मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन अरविद गर्ग, अलायंस क्लब्स के उप डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रामजी लाल बत्रा, प्रधान डा. ओम प्रकाश गर्ग अमन, तरसेम गोयल, कैशियर मनोज बत्रा, पोरिदर सिगला, गगन गोयल व विनोद गोयल भी शामिल हुए। इस मौके पर डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदिर सिंह ने अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल बठिडा द्वारा समय समय पर किये जा रहे लोक भलाई कार्यों के लिए क्लब के सभी सदस्यों की प्रसंशा की।

chat bot
आपका साथी