मैकेनिक बना हेरोइन तस्कर, 90 ग्राम बरामद

बीती शनिवार को गश्त के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक युवक को गिरफ्तार कर 90 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:06 PM (IST)
मैकेनिक बना हेरोइन तस्कर, 90 ग्राम बरामद
मैकेनिक बना हेरोइन तस्कर, 90 ग्राम बरामद

जासं, बठिडा : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बीती शनिवार को गश्त के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक युवक को गिरफ्तार कर 90 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़ा गया आरोपित कूलर रिपेयर का मैकेनिक है और पहले खुद इसका नशा करता था और बाद में इसकी सप्लाई करने लगा। दो दिन पहले ही वह दिल्ली में रहते एक नाइजीरियन से हेरोइन खरीदकर लेकर आया था। एसटीएफ ने आरोपित युवक पर थाना सिविल लाइन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। एसटीएफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि बीती शनिवार को उनकी टीम स्थानीय मॉडल टाउन फेस तीन नजदीक 25 गज क्वार्टर के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल नंबर पीबी-04ओ-4859 पर घूम रहे आरोपित युवक सुशील मित्तल निवासी गणेश बस्ती को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 90 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर नवीन कुमार के मुताबिक आरोपित की गई पूछताछ में बताया कि वह कूलर रिपेयरिग का काम करता है। वह पहले खुद इसका नशा करता था। इसके बाद उसने नशे की आपूर्ति के लिए इसे बेचना भी शुरू कर दिया।

chat bot
आपका साथी