रेहड़ी फड़ी हटाने को लेकर गरमाया विवाद, मेहराज बस्ती तथा सब्जी मंडी आढ़तिया एसोसिएशन आमने-सामने

स्थानीय फूल रोड स्थित रजवाहे के किनारे गत लंबे समय से लग रही रेहड़ी-फड़ी को हटाने के लिए गत कुछ दिन से चल रहा विवाद सोमवार सायं गर्मा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:33 PM (IST)
रेहड़ी फड़ी हटाने को लेकर गरमाया विवाद, मेहराज बस्ती तथा सब्जी मंडी आढ़तिया एसोसिएशन आमने-सामने
रेहड़ी फड़ी हटाने को लेकर गरमाया विवाद, मेहराज बस्ती तथा सब्जी मंडी आढ़तिया एसोसिएशन आमने-सामने

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल : स्थानीय फूल रोड स्थित रजवाहे के किनारे गत लंबे समय से लग रही रेहड़ी-फड़ी को हटाने के लिए गत कुछ दिन से चल रहा विवाद सोमवार सायं गर्मा गया। मामले को लेकर उक्त जगह के समीप स्थित मेहराज बस्ती तथा सब्जी मंडी आढ़तिया एसोसिएशन के सदस्य आमने-सामने हो गए। स्थिति तनावपूर्ण होते देख मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया। उधर रेहड़ियां हटाए जाने से गुस्साए रेहड़ी-फड़ी वालों ने रजवाहे के पुल पर रेहड़ियां खड़ी कर रास्ता जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार स्थानीय फूल रोड स्थित रजवाहे के पुल के पास बनी रजवाहे की पटड़ी पर गत लंबे समय से दो दर्जन के करीब सब्जी तथा फल-फ्रूट वाले रेहड़ी -फड़ी लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाते आ रहे हैं। उक्त जगह के समीप स्थित मेहराज बस्ती के लोगों ने बताया रजवाहे की पटड़ी के दोनों किनारों पर रेहड़िया लगी होने तथा सब्जी खरीदने के लिए आने वाले लोगों द्वारा अपने वाहन खड़े करने के कारण यहा से गुजरने वाले वाहन चालकों खासकर मोहल्ला वासियों को अक्सर परेशानी उठानी पड़ती है। इसके अलावा रेहड़ी-फड़ी वालों द्वारा अपनी खराब तथा बची-खुची सब्जियों को वहीं सड़क के किनारे फेंक दिया जाता है। सब्जी मंडी आढ़तिया एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजू जेठी, अध्यक्ष सुनील मककड़, योद्धा मेहराज ने कहा कि रेहड़ी-फड़ी वाले गत लंबे समय से उक्त जगह पर सब्जी, फल इत्यादि बेचकर अपना तथा अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले सत्ताधारी पार्टी से संबंधित शहर के एक प्रमुख नेता द्वारा गत दिनों रेहड़ी-फड़ी वालों को अपनी रेहड़ियां वहा से हटाने की धमकी दी गई थी तथा ऐसा न करने पर पुलिस को साथ लेकर रेहड़ियां हटाने की चेतावनी दी गई थी। उन्होंने कहा उक्त मामला ध्यान में आते ही उनके द्वारा हल्का विधायक एवं राजस्व मंत्री से गरीब सब्जी वालों की रेहड़ियां न हटाने की गुहार लगाई थी तथा उक्त जगह पर ट्रैफिक समस्या को दूर करने हेतु रेहड़ियां दोनों किनारों के बजाय एक किनारे लगाने का प्रस्ताव भी दिया गया था। जेठी ने कहा कि मंत्री द्वारा उक्त समस्या के जल्द समाधान का भरोसा दिया गया था। इसके बावजूद मुहल्ला वासियों द्वारा सोमवार सुबह उक्त जगह पर पोल लगाकर लोहे की तार बाध दी गई। इसके चलते पहले ही कोरोना संकट के लाकडाउन की मार झेल रहे रेहड़ी फड़ी वालों को रोजी-रोटी के लाले पड़ने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मामले का जल्द समाधान न होने पर सब्जी मंडी आढ़तिया एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाऐगी।

chat bot
आपका साथी