ठेका मुलाजिमों ने निकाला रोष मार्च, वित्तमंत्री दफ्तर पर लिखे नारे

रेगुलर करने की मांग को लेकर बीते शनिवार को राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर के आगे लगाया गया धरना रविवार को समाप्त कर दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:51 PM (IST)
ठेका मुलाजिमों ने निकाला रोष मार्च, वित्तमंत्री दफ्तर पर लिखे नारे
ठेका मुलाजिमों ने निकाला रोष मार्च, वित्तमंत्री दफ्तर पर लिखे नारे

जागरण संवाददाता, बठिडा

ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा की ओर से विभिन्न विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों को रेगुलर करने की मांग को लेकर बीते शनिवार को राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर के आगे लगाया गया धरना रविवार को समाप्त कर दिया गया। धरने की समाप्ति से पहले शहर में रोष मार्च भी निकाला गया जोकि धरना स्थल से शुरू होकर अमरीक सिंह रोड, गोल डिग्गी, माल रोड होते हुए हनुमान चौक में समाप्त किया गया। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के कार्यालय के वाल वॉल पेंटिग भी की और कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग के नारे लिखे। इस दौरान जगरूप सिंह, गुरविदर सिंह, वरिदर सिंह, जगजीत सिंह भंगू, रेशम सिंह गिल, सेवक सिंह, राजेश कुमार, संदीप खान, खुशदीप सिंह आदि नेताओं ने कहा के कैप्टन सरकार समूह विभागों के ठेका मुलाजिमों को रेगुलर करने का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन त्रासदी यह है किस समूह सरकारी विभागों में पिछले 15-20 सालों से लगातार ठेका प्रणाली की चक्की में पिस रहे मुलाजिमों को सरकार ने अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में अभी तक रेगुलर नहीं किया। सरकार खजाना खाली होने तथा कानूनी अड़चनों का बहाना बनाकर ठेका मुलाजिमों को पक्का करने से लगातार भाग रही है। एक लाख सरकारी नौकरियां देने की बात करने वाली कैप्टन सरकार ने समूह विभागों में पुनर्गठन के नाम पर एक लाख से अधिक पदों को खत्म कर दिया है। रोष प्रदर्शन में विभिन्न किसान, मजदूर और मुलाजिमों संगठनों के नेताओं ने भी भाग लेकर ठेका मुलाजिमों के संघर्ष की हिमायत की। इस दौरान ठेका मुलाजिमों ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही उन्हें स्थाई नहीं किया गया तो राज्य स्तर पर कड़ा संघर्ष शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी