कांग्रेसी आपसी झगड़े छोड़ लोगों को कोरोना से राहत दिलाएं

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव आशुतोष तिवाड़ी ने कहा कि प्रदेश के अंदर जिस तरह से कोरोना महामारी ने लोगों को बुरी तरह से जकड़ लिया है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:44 PM (IST)
कांग्रेसी आपसी झगड़े छोड़ लोगों को कोरोना से राहत दिलाएं
कांग्रेसी आपसी झगड़े छोड़ लोगों को कोरोना से राहत दिलाएं

जागरण संवाददाता, बठिडा

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव आशुतोष तिवाड़ी ने कहा कि प्रदेश के अंदर जिस तरह से कोरोना महामारी ने लोगों को बुरी तरह से जकड़ लिया है, उसके विपरीत प्रदेश सरकार की तरफ से इससे राहत दिलाने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। यह महामारी पहले केवल शहरों के अंदर फैली हुई थी, लेकिन अब यह गांवों में भी अपने पैर पसार चुकी है। सरकार की तरफ से गांवों में टेस्टिग बढ़ाने की बजाएं टालमटोल का रवैया अपनाया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से 18 से 45 की आयु के युवाओं को टीकाकरण की आज्ञा मिलने के बावजूद भी पंजाब सरकार की तरफ से लोगों को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। युवा अब अपने टीकाकरण को लेकर भटक रहे हैं। दूसरी ओर पंजाब सरकार के विधायक औक मंत्री आपसी गुटबाजी में इतने व्यस्त हैं कि उनको पंजाब की जनता कोरोना महामारी से निकल रही चीखें सुनाई नहीं पड़ रहीं। सरकार को अपनी गुटबाजी भुलाकर के पंजाब की तीन करोड़ जनता की तरफ देखना चाहिए और व्यापक सेहत सुविधाएं प्रदान करनी चाहिएं।

chat bot
आपका साथी