पंजाब सरकार में सीएम का चेहरा बदला, नीतियां नहीं: डीटीएफ

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के निवास मोरिडा में दिए रोष धरने के दौरान अध्यापकों पर किए गए लाठीचार्ज की डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) द्वारा निदा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 08:37 PM (IST)
पंजाब सरकार में सीएम का चेहरा बदला, नीतियां नहीं: डीटीएफ
पंजाब सरकार में सीएम का चेहरा बदला, नीतियां नहीं: डीटीएफ

संस, बठिडा: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के निवास मोरिडा में दिए रोष धरने के दौरान अध्यापकों पर किए गए लाठीचार्ज की डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) द्वारा निदा की गई।

पंजाब जिला प्रधान रेशम सिंह, सचिव बलजिदर सिंह, वित्त सचिव अनिल भट्ट, प्रदेश कमेटी मेंबर नवचरनप्रीत व जसविदर सिंह ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री का चेहरा बदल लिया है, लेकिन नीतियां नहीं बदलीं। इससे पहले मोती महल में जाते अध्यापकों के ऊपर लाठीचार्ज किया जाता था। पंजाब पुलिस की तरफ से कार्रवाई करते हुए दर्जनों अध्यापकों को नुकसान पहुंचाया गया है।

ब्लाक प्रधान भूपिदर माइसरखाना, भोला राम, कुलविदर विर्क, अंग्रेज सिंह, रतनजोत शर्मा व राजविदर जलाल ने पंजाब सरकार से मांग कि एनएसक्यूएफ समेत कच्चे अध्यापकों को शिक्षा विभाग में रेगुलर किया जाए। अपनी मांगों के लिए संघर्ष करते अध्यापकों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारी भी मुअत्तल किया जाए। इस दौरान उपप्रधान परमिदर सिंह, सहसचिव गुरप्रीत खेमुआणा, जिला कमेटी मेंबर बलजिदर कौर, जसविदर बाक्सर, बलजिदर सिंह छत्तरां, हरमिदर सिंह गिल ने कहा कि डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब अपनी सेवाएं रेगुलर करवाने के लिए संघर्ष कर रहे विद्यार्थियों की मांगों का पूरा समर्थन करेंगे। इस दौरान अध्यापकों ने भी अपना पूरा सहयोग दिया। एनएफएल में मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह एनएफएल बठिडा इकाई में एनएफएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी सीवीओ ललित मोहन पांडे की अगुआई में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस दौरान जीएम आइ/सी एनएफएल बठिडा यूनिट विजय कांत गोयल ने कर्मचारियों को ईमानदारी की शपथ दिलाई। सतर्कता अधिकारी मोहसिन सुलेमान पटेल ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का उद्देश्य समझाया।

सप्ताह के दौरान एनएफएल व सीआइएसएफ कर्मचारियों के अलावा एपी इंटरनेशनल स्कूल व सेंट जेवियर्स व‌र्ल्ड स्कूल बठिडा के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गिलपति गांव में जागरूकता ग्राम सभा का आयोजन किया गया। विजय कांत गोयल ने पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

chat bot
आपका साथी