मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंधों के आदेश

रेलवे ग्राउंड में 15 अक्टूबर को दशहरा समागम में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शिरकत करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 10:18 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 10:18 PM (IST)
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंधों के आदेश
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंधों के आदेश

संस, बठिडा: रेलवे ग्राउंड में 15 अक्टूबर को दशहरा समागम में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शिरकत करेंगे। इस संबंधी में डीसी अरविद पाल संधु ने सभी प्रंबंधों को लेकर अधिकारियों से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि समागम वाली जगह पर पीने के लिए साफ पानी, साफ-सफाई, निर्विघ्न बिजली, बेरिकेडिग, रिकवरी वैनों के अलावा सुरक्षा आदि के पुख्ता प्रबंध किए जाएं ताकि आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं डीसी अरविदर पाल संधु ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपनी ड्यूटियां निभाने के लिए कहा। इस दौरान सीनियर कांग्रेस नेता जयजीत सिंह जौहल, नगर सुधार ट्स्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, एसपी सुरिदरपाल सिंह, नगर निगम के निगरान इंजीनियर हरपाल सिंह, जिला मंडी अधिकारी प्रीतकंवर सिंह बराड़ के अलावा पुलिस प्रशासन के रेलवे विभाग के अधिकारी शामिल हुए। दशहरे पर चार जगह होगा पुतलों का दहन दो वर्ष बाद शहर में दशहरा मनाया जाएगा, जिसको लेकर शहर में काफी हलचल देखने को मिल रही है। मेले के कारण शहर में सभी बाजार सज गए हैं। पिछली बार दशहरा का त्योहार कोरोना के चलते मनाया नहीं गया था। इस बार भी दशहरा सिर्फ चार जगहों पर मनाया जा रहा है, जिसमें बठिडा का रेलवे ग्राउंड, एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज, एमएसडी स्कूल व थर्मल कालोनी में शामिल हैं। इस बार रेलवे ग्राउंड में होने वाली रामलीला खुद पंजाब सरकार द्वारा करवाई जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह शिरकत करेंगे। इसके लिए डीसी द्वारा भी अधिकारियों को ग्राउंड का निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। रेलवे ग्राउंड में करवाई जाने वाली रामलीला में रावण का पुतला 55 फुट, कुंभकरण व मेघनाद का पुतला करीब 50 फुट का होगा।

chat bot
आपका साथी