सीएम का आगमन, पुलिस ने बंद किया जनता का आवागमन

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के शुक्रवार को शहर के दौरे के चलते आम जनता को दिनभर परेशान होना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:47 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:47 AM (IST)
सीएम का आगमन, पुलिस ने बंद किया जनता का आवागमन
सीएम का आगमन, पुलिस ने बंद किया जनता का आवागमन

जागरण संवाददाता, बठिडा: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के शुक्रवार को शहर के दौरे के चलते आम जनता को दिनभर परेशान होना पड़ा। जब तक सीएम शहर में रहे, तब तक अधिकांश सड़कों को बंद रखा गया। दशहरा होने के कारण दुकानदारों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद थी, लेकिन सीएम का जहां-जहां पर समागम था, वहां के एरिया को पुलिस ने सील करके रखा, जिस कारण दुकानें बंद रहीं। लोगों को भी आने-जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला। बस स्टैंड के बाहर भी पुलिस तैनात रही और किसी भी बस या वाहन को खड़े नहीं होने दिया। सीएम की रैली के दौरान परस राम नगर एरिया को पुलिस ने सील किए रखा। यहां की दुकानें दोपहर डेढ़ बजे तक बंद रहीं।

सबसे पहले सीएम का कार्यक्रम बठिडा की नहर पर था, जिसको पक्का करने के लिए उन्होंने नींव पत्थर रखना था। नहर के साथ-साथ जाने वाली रोड पर पुलिस की सख्ती रही। यहां कोई वाहन नहीं चलने दिया गया। यहां से पैदल जा रही 70 वर्षीय जसपाल कौर ने बताया कि काफी समय तक जब कोई वाहन नहीं आया तो वह पैदल ही चल पड़ी। इसके अलावा माडल टाउन फेज 1 में वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की कोठी के नींव पत्थर रखने के कार्यक्रम के दौरान भी आइटीआइ ओवरब्रिज के नीचे से माडल टाउन फेज-1 को जाने वाली मुख्य सड़क को बंद कर दिया गया। सीएम के विरोध से पहले ही युवक को उठा ले गई पुलिस नहर को पक्का करने के लिए रखे गए समागम के दौरान एक व्यक्ति पीछे से खड़े होकर सीएम के आने से पहले नारेबाजी करने लगा, जिसे पुलिस उठाकर ले गई। हालांकि वह किस कारण विरोध कर रहा था, इसका भी पता नहीं चल पाया। इसके अलावा ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा की ओर से भी नहर पर होने वाले समागम का विरोध करने लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया था, लेकिन उनको भी पुलिस ने वहां से भगा दिया, जिसके बाद उन्होंने भाई घन्हैया चौक में अर्थी फूंक प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी