भागीवांदर के स्कूल में भरा छप्पड़ का पानी, अभिभावकों ने किया हाईवे जाम

नजदीकी गांव भागीवांदर के सरकारी सेकेंडरी स्कूल की हालत बदतर होती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 10:07 PM (IST)
भागीवांदर के स्कूल में भरा छप्पड़ का पानी, अभिभावकों ने किया हाईवे जाम
भागीवांदर के स्कूल में भरा छप्पड़ का पानी, अभिभावकों ने किया हाईवे जाम

संवाद सूत्र, तलवंडी साबो: नजदीकी गांव भागीवांदर के सरकारी सेकेंडरी स्कूल की हालत बदतर होती जा रही है। स्कूल के नजदीक लगते छप्पड़ का पानी बारिश होने के साथ ही स्कूल में चला जाता है, जिससे स्कूल में बनी करोड़ों रुपये की इमारत गिर जाने का खतरा बना हुआ है। इसका कोई हल न होने के कारण मजबूरन स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावकों ने शनिवार को हाईवे पर जाम लग दिया। इस कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

स्कूल में छठी से बाहरवीं कक्षा तक के बच्चों की संख्या करीब 500 से अधिक है और अध्यापकों सहित स्कूल स्टाफ के 35 मेंबर हैं। स्कूल में छप्पड़ का गंदा पानी भरने से बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। इससे बच्चों की पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही है। पानी में डूबे स्कूल के कारण अध्यापक सुबह एक घंटा गेट के आगे बैठे रहे। इसके बाद इतने पानी में बच्चों ने स्कूल में जाने असमर्था जताई, जिसके बाद ब्लाक अफसर बलजिदर सिंह और डीएसपी जसमीत सिंह पुलिस पार्टी लेकर धरने वाली जगह पर पहुंचे। पंचायत और स्कूल मैनेजमेंट से बातचीत करने के बाद पुलिस धरनाकारियों को प्रशासन ने विश्वास दिलवाया कि स्कूल में खड़े पानी का हल अभी कर दिया जाएगा, जिसके बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि स्कूल के अंदर से जल्द से जल्द पानी निकाला जाए और इसका उचित प्रबंध किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे और संघर्ष तेज करेंगे। स्कूल में बीमारियां फैलने का खतरा है।

chat bot
आपका साथी