बच्चों के स्वजनों ने किया प्रदर्शन

बंद किए गए स्कूलों-कालेजों को खुलवाने के लिए दिन प्रतिदिन पंजाब के लोगों में रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 10:21 PM (IST)
बच्चों के स्वजनों ने किया प्रदर्शन
बच्चों के स्वजनों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, तलवंडी साबो: पंजाब सरकार की तरफ से बंद किए गए स्कूलों-कालेजों को खुलवाने के लिए दिन प्रतिदिन पंजाब के लोगों में रोष है। इसके चलते स्कूल प्रबंधकों, अध्यापकों के साथ-साथ बस चालकों ने बीते दिनों से रोष जाहिर करना शुरू किया हुआ है। इसी के तहत तलवंडी साबो में अलग-अलग स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के स्वजनों ने रोष प्रगट करते हुए पंजाब सरकार से जल्दी स्कूल खोलने की मांग की। इस संबंधी एक निजी स्कूल में भी बच्चों के स्वजनों ने तख्तियां लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके विद्यार्थी के पिता भोला सिंह, जग्गा सिंह और अन्य परिजनों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर एक अप्रैल से स्कूल न खोले तो संघर्ष तेज किया जाएगा। स्कूल बंद करने के विरोध में प्रदर्शन पंजाब सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान शिक्षा संस्थाओं को बंद करने का फैसला किया गया है, जिसके खिलाफ रोष प्रकट करते हुए पंजाब स्टूडेंटस फडरेशन व आल इंडिया स्टूडेंटस एसोसिएशन द्वारा अनलाइटेंड कालेज झुनीर समक्ष पंजाब सरकार की अर्थी जला रोष जताया।

छात्र नेताओं ने कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में शिक्षा संस्थान बंद कर विद्यार्थियों का भविष्य खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से गरीब वर्ग के छात्र पढ़ाई से वंचित रह जाएंगे। अगर सरकार ने जल्द शिक्षा संस्थाए न खोली तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा। इस रोष धरने को रमनदीप कौर, सुखजीत रामानंदी ने भी संबोधित किया। काले मास्क लगाकर स्टाफ ने किया प्रदर्शन माउंट लिटरा जी स्कूल रामपुरा फूल के स्टाफ ने मुंह पर काले रंग के मास्क पहनकर तथा हाथों में बैनर पकड़कर प्रदर्शन किया। स्टाफ सदस्यों ने कहा कि स्कूल बंद रखने का फैसला न सिर्फ शिक्षा के विरुद्ध है बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है। इस मौके स्कूल के अध्यक्ष गगन बांसल, महासचिव नमिता बांसल तथा प्रिसिपल गीता पिल्लई ने निजी स्कूलों के स्टाफ तथा विद्यार्थियों के भविष्य की खातिर सरकार से स्कूल खोलने की मांग की।

chat bot
आपका साथी