बाल अधिकार आयोग ने काटे नौ स्कूल बसों के चालान

स्कूल खोलने के लिए जारी किए गए कोरोना नियमों का कितना पालन हो रहा है इसकी जांच के लिए बुधवार को बाल अधिकार आयोग की टीम सड़कों पर उतरी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:00 PM (IST)
बाल अधिकार आयोग ने काटे नौ स्कूल बसों के चालान
बाल अधिकार आयोग ने काटे नौ स्कूल बसों के चालान

जागरण संवाददाता रामपुरा,बठिडा: स्कूल खोलने के लिए जारी किए गए कोरोना नियमों का कितना पालन हो रहा है, इसकी जांच के लिए बुधवार को बाल अधिकार आयोग की टीम सड़कों पर उतरी। बठिडा जिले की स्कूल बसों को चेक किया। हैरानी तब हुई, जब किसी भी बस में कोरोना नियमों का पालन होता नहीं दिखा। चार स्कूल वैन तो ऐसी मिलीं जिनमें बच्चे कम थे, इसलिए वह और बच्चों को ले जाने के लिए जा रही थी। टीम ने चेकिंग के दौरान कुल नौ स्कूल बसों और वैनों के सेफ वाहन पालिसी के तहत चालान काटे।

दरअसल, बुधवार को बाल अधिकार आयोग के चेयरमैन राजिदर सिंह की अगुआई में डिप्टी डायरेक्टर राजविदर सिंह गिल की पूरी टीम बठिडा पहुंची। पहले रामपुरा फूल में थाना सिटी रामपुरा फूल तथा ट्रैफिक पुलिस रामपुरा फूल के सहयोग से सुबह रामपुरा के मौड़ चौक पर नाकेबंदी कर स्कूल वाहनों की चेकिग की। चेकिग के दौरान नियमों पर खरे ने उतरने वाले आठ स्कूल वाहनों के चालान काटे गए। इस दौरान टीम ने स्थानीय सेंट जेवियर हाई स्कूल पहुंचकर वहां बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया तथा स्कूल को कुछ हिदायतें भी जारी कीं। इसके बाद आयोग के चेयरमैन व डिप्टी डायरेक्टर बठिडा पहुंचे। एसएसपी अजय मलूजा की अगुआई में ट्रैफिक पुलिस की टीम ने भी उनके साथ स्कूल वाहनों की चेकिंग की। न शारीरिक दूरी का पालन और न ही 50 फीसद बच्चे

डिप्टी डायरेक्टर राजविदर सिंह गिल ने बताया कि जितनी भी स्कूल बसों व वैनों की चेकिंग की गई, उनमें शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं हो रहा था। आम दिनों की तरह ही बच्चों को साथ-साथ बिठाया गया था। 50 फीसद बच्चों को बैठाने के नियम भी तोड़े गए। वैन में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे और न ही महिला कर्मचारी मौजूद थी। किसी भी वाहन में आग बुझाओ यंत्र भी अपडेट नहीं थे। कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा जरूरी है। इसी कारण यह चेकिंग की गई। अब स्कूलों की भी की जाएगी चेकिंग: डिप्टी डायरेक्टर

डिप्टी डायरेक्टर राजविदर सिंह गिल ने कहा कि आने वाले दिनों में सख्ताई और बढ़ाई जाएगी और स्कूल वैनों के साथ-साथ स्कूलों की भी चेकिग की जाएगी। स्कूलों में शारीरिक दूरी के नियमों को चेक किया जाएगा। नियमों का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। रामपुरा फूल के आंगनबाड़ी सेटर में मिला सब ठीक

रवनीत कौर सिद्धू ने बताया कि पोषण माह के तहत रामपुरा फूल में आगनबाड़ी सेटर भी चेक किया गया। हालांकि वहां सबकुछ ठीक पाया गया। इस कारण टीम वहां कुछ हिदायतें देने के बाद लौट आई।

chat bot
आपका साथी