श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भेंट की राशि

एक लाख 11000 रुपये की सहयोग राशि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निधि समर्पण समिति बठिडा को भेंट की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:12 PM (IST)
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भेंट की राशि
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भेंट की राशि

संस, बठिडा: अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम शरणम बठिडा के मुख्य सेवादार इंचार्ज इंदरजीत गुप्ता की प्रेरणा व प्रयासों से परिवार के सदस्यों ने एक लाख 11000 रुपये की सहयोग राशि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निधि समर्पण समिति बठिडा के कार्यालय में समर्पित की। इस निधि में इंदरजीत गुप्ता ने 21000 रुपये व गिरिद्र गिरीश्वर शर्मा द्वारा 21000 रुपये का सहयोग दिया गया। इस कार्य में कुलभूषण गुप्ता, रमेश गर्ग, सतीश कुमार,पवन गुप्ता, दीन दयाल, रतन गर्ग, केएल वर्मा व मक्खन लाल मंगल का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा राइस शेलर एसोसिएशन के प्रधान नारायण गर्ग द्वारा 11000 रुपये तथा सालासर यात्रा संघ गोयल एंड पार्टी बठिडा द्वारा 11000 रुपये की सहयोग राशि जिला संयोजक कैलाश गर्ग व नगर संयोजक कमल गर्ग को समर्पित की गई।

.

श्री बालाजी सोसायटी ने दिया पांच लाख का सहयोग श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्री बालाजी संकीर्तन मंडल वेलफेयर सोसायटी द्वारा पांच लाख रुपये का सहयोग दिया गया। प्रधान डा. परमिदर बंसल ने पांच लाख रुपये का चेक भेंट किया। यहां संजीव जिदल, राजीव बंसल मुन्ना, संदीप अग्रवाल, रजनी बाला, बबीता गुप्ता, एडवोकेट आशुतोष तिवारी, मनदीप पिटू, सूरजभान, विजय गोयल, चंद्रकांत मित्तल, कांता बजाज, गगनदीप इंदरजी फरीदकोट वाले, अलका हांडा, सुनैना मित्तल, हरि ओम एवं ज्ञानचंद जिदल मौजूद थे। श्रीराम मंदिर के लिए सेवा भारती ने जुटाई चार लाख की राशि सेवा भारती बठिडा के अध्यक्ष राजा राम बांसल की अगुआई में बठिडा शहर में घर-घर जाकर राम मंदिर के निर्माण के लिए चार लाख रुपये की सहयोग राशि इकट्ठा की गई, जबकि अमरीक सिंह रोड के लवली बाठ की तरफ से 11 हजार व जय बाला जी सेनेटरी की तरफ से 5100 रुपये की सहयोग राशि दी गई। इस कार्य में नगर संयोजक कमल गर्ग, डीके गर्ग, जीसी गोयल, अश्वनी बैरी, हरबंस लाल, दिनेश कांसल, टेक चंद आदि ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी