इमीग्रेशन सेंटर के मालिक से की स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर 25.26 लाख की ठगी

25.26 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक युवती समेत दो लोगों पर मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 10:49 PM (IST)
इमीग्रेशन सेंटर के मालिक से की स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर 25.26 लाख की ठगी
इमीग्रेशन सेंटर के मालिक से की स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर 25.26 लाख की ठगी

जासं, बठिडा : थाना सिविल लाइन पुलिस ने आठ स्टूडेंट्स का स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर करीब 25.26 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक युवती समेत दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। आरोपितों ने यह ठगी कंगारू ओवरसीज एजुकेशन व इमीग्रेशन कंस्टेंसी नाम से सेंटर चलाने वाले मालिक से की है। आरोपितों में शामिल युवती शिकायतकर्ता के सेंटर पर काम करती थी। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। पुलिस को शिकायत देकर बठिडा के 100 फुटी रोड पर स्थित कंगारू ओवरसीज एजुकेशन व इमीग्रेशन कंस्टेंसी सेंटर के मालिक मोहित सेठी ने बताया कि वह युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है। अगस्त 2019 में आरोपित युवती अमूलयाप्रीत कौर निवासी गली नंबर तीन ग्रीन पार्क कॉलोनी बठिडा उसके पास नौकरी करने के लिए आई थी। उसने युवती को काम के लिए रखा लिया। इस दौरान अमूलयाप्रीत कौर ने उसकी जान पहचान आरोपित हरिवर सिंह, संचालक एमएस जैदका इंस्टीट्यूट नजदीक बस स्टैंड, मुक्तसर साहिब से करवाई। पहले आरोपित युवती ने आरोपित युवक हरिदर सिंह के जरिए उसके 14 स्टडी वीजा दिलाए थे। इस पर नौ लाख रुपये प्रति केस समेत कॉलेज की फीस व जीआइएस शिकायतकर्ता मोहित सेठी की तरफ से स्वयं खर्च किए गए थे। यह रकम शिकायतकर्ता ने स्टूडेंट्स के वीजा लगने बाद वसूल करने थे, जिसमें फीस आरोपित व शिकायतकर्ता ने 50-50 फीसद हासिल करनी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जनवरी 2020 में उसने आठ विद्यार्थियों के वीजे लगवाए थे, जिसपर 75 लाख 82 हजार रुपये उसकी तरफ से खर्च किए गए थे क्योंकि उसकी विद्यार्थियों के वीजा लगने बाद ही फीस लेने की डील हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि विद्यार्थियों को विदेश भेजने पर हुए खर्च के अलावा अन्य खर्च में से होने वाली कमाई का 50 फीसद रकम आरोपितों की तरफ से उसे दी जानी थी, लेकिन आरोपितों ने कुल खर्च हुई रकम में से से 50.56 लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन बाकी 25.26 लाख रुपये वापस नहीं किए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी