नौ माह में किसी जुगाड़ू वाहन पर कार्रवाई नहीं

ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ जिला ट्रैफिक पुलिस ने पिछले नौ माह में 9193 लोगों के चालान काटे।2949 चार पहिया व 29 दो पहिया वाहनों को टो किया गया। इसमें पुलिस विभाग ने 14 लाख 86 हजार 100 रुपये का जुर्माना इन वाहन मालिकों से वसूल किय है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:32 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:32 PM (IST)
नौ माह में किसी जुगाड़ू वाहन पर कार्रवाई नहीं
नौ माह में किसी जुगाड़ू वाहन पर कार्रवाई नहीं

जासं,बठिडा : ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ जिला ट्रैफिक पुलिस ने पिछले नौ माह में 9193 लोगों के चालान काटे।2949 चार पहिया व 29 दो पहिया वाहनों को टो किया गया। इसमें पुलिस विभाग ने 14 लाख 86 हजार 100 रुपये का जुर्माना इन वाहन मालिकों से वसूल किय है। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई इस मामले में संदिग्ध रही कि नियमों को ताक पर रखकर चल रहे जुगाड़ू वाहनों पर पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है। इस बात का खुलासा एसएसपी बठिडा से आरटीआइ एक्ट-2005 के तहत मांगी जानकारी से होता है।

सिटी ट्रैफिक पुलिस बठिडा की रिपोर्ट के अनुसार 1 अगस्त 2020 से 20 अप्रैल 2021 तक ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वालों 9193 चालान सिटी ट्रैफिक पुलिस बठिडा की तरफ से किए गए हैं और 3615 नकद राशि चालान के वसूल किए है।

आरटीआइ एक्ट के तहत पिछले 9 माह तक कुल 2949 चार पहिया वाहनों को टो किया गया हैं और उनका जुर्माना 14,74,500 रुपये है। 29 दो पहिया वाहनों को टो कर जुर्माना 11,600 रूपये वसूल किया गया है।

आरटीआइ एक्टिवस्ट व ग्राहक जागो के सचिव संजीव गोयल ने बताया कि शहर में ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और सड़कों पर जा रहे लोगों की जिदगियों के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है। कुछ एलपीजी सिलेंडरों की डिलीवरी वाले भी दो पहिया वाहनों के पीछे रेहड़ी फिट करवाकर 10 से 12 एलपीजी सिलेंडर भर कर सरेआम सड़कों, गलियों, बा•ारों, मोहल्लों, हाईवे, जी.टी. रोड, चौराहों आदि पर जाते आम देखे जा सकते है। इस संबंध में जुगाड़ू वाहनों के पीछे रेहड़ी फिट करवाने की शिकायत 08 अप्रैल 2021 को केन्द्र के ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी और पंजाब की ट्रांसपोर्ट मंत्री र•िाया सुल्ताना, मुख्यमंत्री पंजाब, डीजीपी पंजाब, सीनियर कप्तान पुलिस बठिडा, डिप्टी कमिश्नर बठिडा को भी की गई थी।

chat bot
आपका साथी