विद्यार्थी के लिए 'ए रिमाइंडर ऑन फंडामेंटल डीएस वीडियो' जारी किया

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. आरके कोहली के नेतृत्व में ए रिमाइंडर ऑन फंडामेंटल डीएस नामक एक लघु वीडियो जारी किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:47 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:47 PM (IST)
विद्यार्थी के लिए  'ए रिमाइंडर ऑन फंडामेंटल डीएस वीडियो' जारी किया
विद्यार्थी के लिए 'ए रिमाइंडर ऑन फंडामेंटल डीएस वीडियो' जारी किया

संस, बठिडा : पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. आरके कोहली के नेतृत्व में 'ए रिमाइंडर ऑन फंडामेंटल डीएस' नामक एक लघु वीडियो जारी किया। सीयूपीबी ईबीएसबी क्लब ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय, और यूजीसी के निर्देशों के अनुसार एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत इस वीडियो को तैयार किया गया है । इस वीडियो में सीयूपीबी में पढ़ने वाले 28 अलग-अलग राज्यों के 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने-अपने राज्यों की क्षेत्रीय भाषाओं में मौलिक कर्तव्यों का अनुवाद किया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक भारत श्रेष्ठ भारत टीम ने सीयूपीबी द्वारा तैयार इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लांच किया। इस वीडियो का उद्देश्य सभी को जिम्मेदार नागरिकों के रूप में हमारे वैधानिक कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना है, प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। विश्वद्यालय के कुलपति प्रो. आरके कोहली, और सीयूपीबी ईबीएसबी क्लब के चेयरपर्सन प्रो. वीके गर्ग, ने सीयूपीबी छात्रों के प्रयासों की सराहना की।

chat bot
आपका साथी